PKL 2019: गुजरात ने किया शानदार प्रदर्शन, बेंगलुरू को 42-24 से दी एकतरफा मात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 22, 2019

हैदराबाद। कप्तान सुनील कुमार की अगुवाई में गुजरात फॉर्चून जाइन्ट्स ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए रविवार को यहां बेंगलुरू बुल्स को 42-24 से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सत्र का शानदार आगाज किया। 

एक अन्य मैच में मनजीत छिल्लर और राहुल चौधरी के अच्छे खेल से तमिल थलाइवास ने तेलुगु टाइटन्स को 39-26 से पराजित किया। विजेता टीम की तरफ से मनजीत ने छह और राहुल ने 12 अंक बनाये। गुजरात और बेंगलुरू के बीच मैच में सुनील कुमार ने अच्छा खेल दिखाया तथा टैकल में छह अंक बनाये। 

इसे भी पढ़ें: पेस और डेनियल की जोड़ी हॉल आफ फेम ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची

दूसरी तरफ बेंगलुरू के स्टार रेडर पवन सहरावत की गुजरात के मजबूत रक्षण के सामने नहीं चली। पवन ने दूसरे हाफ में एक सुपर रेड सहित आठ अंक बनाये लेकिन उन्होंने अधिकतर समय (21 मिनट) बेंच पर बिताये जिसका गुजरात ने पूरा फायदा उठाया। मैच के 24वें मिनट में गुजरात 25-14 से आगे था। पवन ने यहां पर सुपर रेड से स्कोर 25-18 किया लेकिन गुजरात ने अपनी रक्षापंक्ति को मजबूत किया जिसके बाद बेंगलुरू आखिर तक वापसी नहीं कर पाया। 

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार