By नीरज कुमार दुबे | Oct 24, 2024
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केरल की वायनाड संसदीय सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए एक दिन पहले अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर उनका पूरा परिवार मौजूद था। देखा जाये तो ऐसे अवसर पर पूरे परिवार की मौजूदगी होना स्वाभाविक है लेकिन इस दौरान जिस तरह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का अपमान किया गया वह राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस समय सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो रही है जिसमें खरगे दरवाजे के बाहर खड़े हैं। वहां से वह उस कमरे के भीतर झांकते हुए दिख रहे हैं जिसके अंदर प्रियंका गांधी वाड्रा अपने परिवार के साथ पर्चा दाखिल कर रही थीं। विवाद सिर्फ एक ही नहीं है। विवाद और भी हैं।
हम आपको बता दें कि अपने नामांकन पत्र के साथ प्रियंका गांधी वाड्रा ने 12 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है जिस पर सवाल उठाते हुए भाजपा ने कहा है कि पूरी संपत्ति की घोषणा नहीं की गयी है। अपने नामांकन पत्र में प्रियंका ने वित्तीय वर्ष 2023-2024 में 46.39 लाख रुपये से अधिक की कुल आय भी घोषित की है, जिसमें किराये की आय और बैंकों और अन्य निवेशों से ब्याज शामिल है। नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामे में अपनी संपत्तियों और देनदारियों का विवरण देते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि उनके पास 4.24 करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति है, जिसमें तीन बैंक खातों में अलग-अलग राशि की जमा रकम, म्यूचुअल फंड और पीपीएफ में निवेश, उनके पति रॉबर्ट वाद्रा द्वारा उपहार में दी गई होंडा सीआरवी कार और 1.15 करोड़ रुपये मूल्य का 4400 ग्राम (सकल) सोना शामिल है। उनकी अचल संपत्तियों की कीमत 7.74 करोड़ रुपये से अधिक है, जिसमें नई दिल्ली के महरौली क्षेत्र में विरासत में मिली कृषि भूमि के दो हिस्से और वहां स्थित एक फार्महाउस भवन में आधा हिस्सा शामिल है, जिनकी कुल कीमत अब 2.10 करोड़ रुपये से अधिक है। इसके अलावा, उनके हलफनामे के अनुसार हिमाचल प्रदेश के शिमला में उनके पास एक स्व-अर्जित आवासीय संपत्ति है, जिसकी वर्तमान कीमत 5.63 करोड़ रुपये से अधिक है। प्रियंका ने अपने हलफनामे में अपने पति की चल-अचल संपत्तियों का भी ब्योरा दिया है। हलफनामे के अनुसार रॉबर्ट वाड्रा के पास 37.9 करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्तियां और 27.64 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्तियां है। प्रियंका के इस हलफनामे पर भाजपा ने तमाम सवाल उठाये हैं।