लॉस एंजिलिस। प्रियंका चोपड़ा छह सितंबर को टोरंटो फिल्म फेस्टिवल के वार्षिक समारोह में गेस्ट ऑफ ऑनर होंगी। हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार ‘‘क्वांटिको’’ की अभिनेत्री को टिफ बेल लाइटबॉक्स में सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन मुख्य समारोह के एक दिन पूर्व होता है। इस समारोह में प्रियंका टिफ के आर्टिस्ट डायरेक्टर कैमरून बेइली के साथ बातचीत करेंगी। माना जा रहा है कि यहां वह हॉलीवुड आने से पहले बॉलीवुड में अपने करियर के बारे में बातचीत करेंगी।
प्रियंका की हालिया रिलीज फिल्म बेवॉच है जिसमें उनके साथ डी जानसन और जाक एफ्रान ने अभिनय किया है। यह समारोह सात से 17 सितंबर तक चलेगा।