प्रियंका चोपड़ा के हाथ लगी बड़ा हॉलीवुड फिल्म, भारत में होगी फिल्म की शूटिंग

By रेनू तिवारी | Apr 19, 2019

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने बॉलीवुड के साथ- साथ हॉलीवुड में भी अपने हूनर से लोहा मनवाया हैं। टीवी सीरिज क्वांटिको से हॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)के पास लगातार हॉलीवुड फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं। लेकिन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) मे अपनी शादी के दौरान फिल्मों से थोड़ा ब्रेक लिया और निक जोनस के साथ अपनी शादी को एंजोय किया। अब शादी को 6 महीने होंने वाले हैं। प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) वापस अपनी ऑफिशियल लाइफ में लौट रही हैं। 

इसे भी पढ़ें: ‘वीमेन इन द वर्ल्ड समिट’ 2019 में शिरकत करेंगी प्रियंका चोपड़ा

जी हां पीसी के फैंस के लिए अच्छी खबर ये हैं कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के हाथ एक और बड़ा हॉलीवुड प्रजेक्ट लग गया हैं। एक टेबलॉयड की खबर के अनुसार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) मिंडी कलिंग (Mindy Kaling) के साथ एक वेडिंग कॉमेडी में नजर आने वाली हैं। इस हॉलीवुड फिल्म की सबसे खासियत ये होगी कि ये फिल्म भारत में शूट की जाएगी। यहां तक की खबरे ये भी आ रही हैं कि इस फिल्म के स्क्रीनप्ले पर काम होना भी शुरू हो गयी हैं। खबरों के मुताबिक पूरी जानकारी ये हैं कि फिल्म की स्क्रिप्ट अभी फाइनल नहीं है, जैसे ही फिल्म की स्क्रिप्ट तय हो जाती है उसके बाद उत्तर भारत के कुछ जगहों पर जाकर शूटिंग डेस्टिनेशन तैयार की जाएगी। फिल्म की टीम चाहती है की भारत की  यूनिक जगहों पर फिल्म की शूटिंग हो।

इसे भी पढ़ें: Amazon Prime से जुड़ सकती हैं प्रियंका चोपड़ा, जेनिफर साल्के ने किया ऐलान 

आपको बता दे की इस खबर को प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपने  इंस्टाग्राम पर मिंडी (Mindy Kaling) और राइटर-प्रोड्यूसर डेन गुर के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करके कंफर्म कर दिया हैं।

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की हिंदी फिल्मों की बात करें, तो ये एक्ट्रेस जल्द ही सोनाली बोस की ‘द स्काई इज पिंक’ में नजर आएगी। इस फिल्म में जायरा वसीम और फरहान अख्तर इस एक्ट्रेस के साथ नजर आएंगे।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स