Relationship Advice । प्यार में अंधी होकर रिश्ते में डोरमैट बन गई थीं Priyanka Chopra, जानें आप इससे कैसे बच सकती हैं

By एकता | May 22, 2023

बॉलीवुड फिल्मों से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा आज एक ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं। अभिनेत्री ने दुनियाभर में अपना जलवा बिखेरने के लिए हॉलीवुड का रुख किया और कई सालों के कड़े संघर्ष के बाद वह ऐसा करने में कामयाब भी रही। प्रियंका ने अपने एक्टिंग करियर में हर दिन नई उच्चाईयाँ हासिल की है और अभी भी कर रही है। लेकिन इस दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी में काफी कुछ खोया है। बॉलीवुड में काम करने के दौरान प्रियंका की निजी जिंदगी में हमेशा विवादों में घिरी रही है। हाल ही में अभिनेत्री ने खुलासा किया कि निक जोनस से शादी से पहले वह जिस भी रिश्ते में रही उससे वह खुश नहीं थी। प्रियंका ने साफ़ तौर पर कहा कि वह अपने पिछले रिश्तों में 'डोरमैट' की तरह महसूस करती थीं। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि रिश्ते में 'डोरमैट' की तरह महसूस करना क्या होता है और आप इससे कैसे बच सकते हैं।


रिश्ते में 'डोरमैट' होने का मतलब क्या है?

रिश्ते में 'डोरमैट' होने का मतलब यह है कि आपका पार्टनर एक डोरमैट की तरह आपका फायदा उठा रहा है। रिश्ता, दो लोगों के बीच होता है, और इसे दोनों तरफ से बराबर महत्व और एहमियत मिलनी चाहिए तभी ये फल-फूलता है। ऐसे में अगर आपके सब कुछ करते हुए आपका पार्टनर आपकी जरूरतों का ख्याल रखना बंद कर दे, आपकी फीलिंग को नजरअंदाज करने लगे या फिर रिश्ते को एहमियत और महत्व ही देना बंद कर दे तो इसका मतलब यह है कि वह आपका डोरमैट की तरह आपका इस्तेमाल किया जा रहा है।

 

इसे भी पढ़ें: Foods For Better Timing । पार्टनर को संतुष्ट करना हो गया है मुश्किल? इन फूड्स को करें डाइट में शामिल और बढ़ाए अपनी टाइमिंग


रिश्ते में 'डोरमैट' होने से बचने के लिए क्या करें?

पार्टनर से करें बात- पार्टनर के साथ सीधी और साफ़ बातचीत करने से किसी भी मुद्दे को आसानी से हल किया जा सकता है। अगर आप रिश्ते में एक 'डोरमैट' की तरह महसूस कर रहे हैं तो बेहतर है कि पार्टनर से बात करें। इस दौरान अपने पार्टनर के सामने अपनी बात स्पष्ट रूप से रखें। पार्टनर को बताए कि उनकी कौन सी बातें और हरकतें आपको 'डोरमैट' की तरह महसूस करवा रही हैं और आपको महत्व देने के लिए उन्हें क्या करना चाहिए।


अपेक्षाओं को स्पष्ट रखें- लोगों को पार्टनर से अपेक्षा नहीं रखने की सलाह दी जाती है और आपको जानकर हैरानी होगी कि इस बात में बिलकुल भी सचाई नहीं है। जब आप किसी के साथ रिश्ते में होते हैं तो उस व्यक्ति से अपेक्षाएं रखना जरुरी है। रिश्ते में 'डोरमैट' जैसा महसूस कर रहे हैं तो आप अपने पार्टनर को क्लियर कर दें कि आपको उनसे और इस रिश्ते से क्या अपेक्षाएं हैं। आपको आपके पार्टनर से आपसी सम्मान की अपेक्षा है और वह इसे बिलकुल ही नजरअंदाज कर रहे हैं तो रिश्ते में रहने का कोई मतलब नहीं है।

 

इसे भी पढ़ें: Disrespect Signs । कहीं आपका साथी भी तो नहीं कर रहा आपका अपमान? इन संकेतों से करें पहचान


पार्टनर की तारीफ करें- प्यार को कहकर जताने से रिश्तों की खटाश कम हो जाती है। पार्टनर अगर अपनी हरकतों में सुधार करने की कोशिश कर रहा है तो उसके प्रयासों की तारीफ करें। कई बार हमें हमारे पार्टनर से ज्यादा की उम्मीद होती है और जब वह इन्हें पूरी नहीं कर पाते तो हमें बुरा लग जाता है। इसलिए ज्यादा की उम्मीद छोड़कर पार्टनर के छोटे-छोटे प्रयासों को स्वीकार करें और इनकी सराहना करें।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत