Nick Jonas September Dump । सिंगर ने शेयर की Unseen तस्वीरें, Priyanka Chopra और Malti Marie रही आकर्षण का केंद्र

By एकता | Oct 01, 2023

हॉलीवुड के मशहूर स्टार निक जोनस एक बेहतरीन पति और पिता है। उन्हें जब-जब अपनी पत्नी प्रियंका चोपड़ा और बेटी मालती पर प्यार लुटाने का मौका मिला है, उन्होंने तब-तब दुनिया के सामने दिल खोलकर अपने इस प्यार को उनपर लुटाया है। ऐसा ही नजारा शनिवार को देखने को मिला। सिंगर ने बीते दिन अपने सितंबर महीने की झलक फैंस के साथ शेयर की। इस पोस्ट में, निक के भाई और दोस्तों के साथ उनकी पत्नी और बेटी की तस्वीरें भी शामिल थी। सिंगर की ये लेटेस्ट पोस्ट इस बात का सबूत है कि उनके दिल और दिमाग पर उनकी पत्नी प्रियंका और बेटी मालती ने पूरी तरह से कब्जा किया हुआ है। निक की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। लोगों के लिए नन्हीं सी मालती पर से नजरें हटाना मुश्किल हो रहा है।

 

इसे भी पढ़ें: Joe Jonas और Sophie Turner के तलाक की वजह है प्रियंका चोपड़ा? Jonas Brothers द्वारा हमेशा की जाती थी देवरानी-जेठानी की तुलना!


बीते 30 दिन निक जोनस के लिए शानदार थे। सितम्बर के महीने में उन्होंने अपना 31वां जन्मदिन मनाया और अमेरिका में जोनास ब्रदर्स कॉन्सर्ट का आनंद लिया। इन बेहतरीन दिनों की झलक दिखाते हुए निक ने बीते दिन एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में, उन्होंने जोनास ब्रदर्स कॉन्सर्ट से लेकर बर्थडे तक की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में, प्रियंका और मालती की रैंडम तस्वीरें भी शामिल है। एक तरह प्रियंका जहाँ जोनास ब्रदर्स कॉन्सर्ट के दौरान हॉलीवुड स्टार्स से बात करती नजर आ रही हैं। वहीं मालती भेड़ों के साथ खेलती नजर आ रही हैं। मालती की इस तस्वीर ने लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित किया है। दर्शक मालती के पोज की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं।


प्रमुख खबरें

मैं इस्तीफा दे दूं...अमित शाह ने LIVE आते ही पलट दिया खेल! राज्यसभा में दिए गए बयान का Unedited Video यहां देखें

Monkeypox: केरल में मंकीपॉक्स के मामले फिर आए सामने, UAE से लौटे दो व्यक्ति संक्रमित

बीजद कार्यकर्ता भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाएं : Naveen Patnaik

आंबेडकर मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने के लिए Stalin ने मोदी एवं भाजपा पर हमला किया