मध्य प्रदेश में जल्द खुल सकती हैं निजी मंडियां, अनुमति देने की तैयारी में शिवराज सरकार

By दिनेश शुक्ल | Dec 03, 2020

भोपाल। केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून को लेकर इन दिनों देश भर  के किसानों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। वहीं अब मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार प्रदेश में निजी मंडिया खोलने पर विचार कर रही है। इसके लिए सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। इससे किसान अपनी उपज कहीं भी बेच सकेंगे। यहां तक कि व्यापारियों को मंडियों के बाहर भी खरीद की अनुमति होगी।

 

इसे भी पढ़ें: गैस पीड़िताओं की पेंशन फिर शुरू करने पर प्रदेश अध्यक्ष ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

प्रदेश में निजी मंडियां खोलने के लिए शिवराज सरकार जल्द ही अनुमति देने की तैयारी में है। इसके लिए कृषि उपज मंडी अधिनियम 1972 में संशोधन की तैयारी तेज हो गई है। सरकार द्वारा 28 दिसंबर से प्रस्तावित तीन दिवसीय विधानसभा सत्र के दौरान सदन में संशोधन विधेयक प्रस्तुत करेगी। संशोधित विधेयक में केंद्रीय कानून के सभी बिंदु शामिल रहेंगे। निजी मंडियों में व्यापारी न्यूनतम समर्थन मूल्य में अनाज की खरीदारी किसानों से कर सकेंगे। इसमें व्यापारियों को पंजीयन कराना होगा। ऐसा माना जा रहा है कि किसानों को इसका लाभ मिलेगा। 

प्रमुख खबरें

मणिपुर सरकार ने केंद्र से अफ्स्पा हटाने का आग्रह किया

पंजाब में पराली जलाने के 8,000 से ज्यादा मामले सामने आए

प्रधानमंत्री ने अभियान के तहत माताओं के सम्मान में लोगों से पौधारोपण करने का आग्रह किया

राजस्थान: एसडीएम को थप्पड़ मारने वाला निर्दलीय उम्मीदवार गिरफ्तार