पंजाब में पराली जलाने के 8,000 से ज्यादा मामले सामने आए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 17, 2024

पंजाब में इस मौसम में पराली जलाने की घटनाओं का आंकड़ा 8,000 के पार पहुंच गया है। शनिवार को राज्य में पराली जलाने के 136 मामले सामने आए। पंजाब रिमोट सेंसिंग सेंटर के अनुसार, राज्य में सबसे ज्यादा संगरूर जिले में पराली जलाने के 50 मामले सामने आए। इसके बाद फिरोजपुर में 30, बरनाला में 17 और पटियाला में 12 मामले आए।

वर्ष 2022 और 2023 में इसी दिन राज्य में पराली जलाने के क्रमशः 1,358 और 1,271 मामले सामने आए थे। पंद्रह सितंबर से 16 नवंबर तक, पंजाब में पराली जलाने के कुल 8,000 मामले सामने आए जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में करीब 75 प्रतिशत कम है। पंजाब में 2022 और 2023 में इसी अवधि के दौरान पराली जलाने के क्रमशः कुल 46,822 और 31,932 मामले सामने आए थे।

प्रमुख खबरें

Kailash Gahlot Quits AAP । आम आदमी पार्टी की दिशा और दशा पर कैलाश गहलोत ने उठाए सवाल

Margashirsha Amavasya 2024: कब है मार्गशीर्ष अमावस्या? इस दिन शिवलिंग पर जरुर अर्पित करें ये चीजें, घर में बनीं रहती है सुख-शांति

मधुमेह टाइप एक पीड़ित छात्रों के लिए सीबीएसई परीक्षाओं में अतिरिक्त समय: केरल एसएचआरसी ने रिपोर्ट मांगी

मध्य प्रदेश में दो सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत, सात घायल