यौन शोषण के जुर्म में फ्रांस के एक पादरी को जेल की सजा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 02, 2019

कोलमार (फ्रांस)। फ्रांस के एक पादरी को चर्च में नियमित तौर पर आने वाली चार लड़कियों के यौन शोषण और एक पीड़िता को पैसे देने के लिए 115,000 डॉलर की धनराशि के गबन के जुर्म में पांच साल की सजा सुनाई गई है जिसमें से दो साल की सजा बिना पैरोल के काटनी होगी। पीड़ितों में से एक की उम्र अपराध के समय महज नौ साल थी। उत्तरपूर्वी फ्रांस में कोलमार आपराधिक अदालत ने मुकदमे की सुनवाई बंद कमरे में की और शुक्रवार देर रात सार्वजनिक रूप से फैसले की घोषणा की।

 

इसे भी पढ़ें-अमेरिका में गिरफ्तार छात्रों की मदद के लिए भारतीय दूतावास ने शुरू की हॉटलाइन

 

वकीलों के अनुसार, पादरी को मनोवैज्ञानिक जांच भी करानी होगी जो उसने पहले ही शुरू कर दी है। चार पीड़ितों में से तीन के अनुरोध पर बंद कमरे में सुनवाई शुरू की। ये चारों लड़कियां अपराध के समय नाबालिग थीं। इस अपराध को 2001 और 2006 तथा 2011 से 2016 के बीच अंजाम दिया गया।

 

इसे भी पढ़ें- ग्वाटेमाला और मेक्सिको में 6.5 की तीव्रता के भूकंप के जबरदस्त झटके

 

पादरी के वकील थिएरी मोजर ने एक बयान में बताया कि पादरी ने अपराधों पर बहुत खेद जताया और ऐसे असहनीय कृत्यों से आहत पीड़ितों तथा लोगों से माफी मांगी। उसने चर्च के लिए निर्धारित धनराशि में से 115,000 डॉलर के गबन की बात भी स्वीकार की। उसने यौन संबंध बनाने की एवज में एक पीड़िता को यह धनराशि दी थी। 

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ