प्रिंस हैरी ने महरानी एलिजाबेथ के साथ बिताए पलों को याद किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 12, 2022

लंदन। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद पहले आधिकारिक वक्तव्य में उनके पोते प्रिंस हैरी ने कहा कि उन्होंने देश का बखूबी नेतृत्व किया। उन्होंने महारानी के ‘अतुलनीय गरिमापूर्ण व्यक्तिव्य’ की तारीफ की। हैरी और उनकी पत्नी मेगन की आर्चवेल वेबसाइट पर सोमवार को प्रकाशित एक बयान में कहा गया है कि हैरी ने ‘‘आपके साथ बचपन से जुड़ी यादों से लेकर कमांडर-इन-चीफ के तौर पर पहली बार आपसे मुलाकात, मेरी प्रिय पत्नी से आपकी मुलाकात और आपके प्यारे पड़पोते को गले लगाने तक’’ एक साथ बिताए अपने वक्त को याद किया।’’

इसे भी पढ़ें: अभिनेता रजनीकांत की बेटी सौंदर्या ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया, इंस्टाग्राम पर साझा की तस्वीर

गौरतलब है कि हैरी दो साल पहले शाही परिवार से अलग होकर अमेरिका में बस गए। उन्होंने शनिवार को अपनी पत्नी मेगन तथा अपने भाई प्रिंस विलियम और भाभी कैथरीन के साथ विंडसर कैसल के बाहर शोकाकुल लोगों से मुलाकात की।

प्रमुख खबरें

हरियाणा, पंजाब के कई इलाकों में दिवाली की रात एक्यूआई ‘खराब’ और ‘बहुत खराब’ दर्ज

श्रीनगर के लाल चौक पर भव्य तरीके से मनाई गई दिवाली

मंगलुरु में पुलिस ने आठ किलो गांजा बरामद किया, दो गिरफ्तार

प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा विधायक देवेंद्र राणा के निधन पर शोक व्यक्त किया