By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 26, 2018
इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया मध्य प्रदेश दौरे के बाद बढ़ी सियासी सरगर्मियों के बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज सत्तारूढ भाजपा पर निशाना साधा। सिंधिया ने यहां संवाददाताओं से कहा कि अगर मोदी मध्य प्रदेश में थोड़ा और समय बितायेंगे, तो उनके संज्ञान में आयेगा कि सूबे में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच चुका है।
राज्य में भाजपा के 15 साल पुराने राज में भ्रष्टाचार और किसानों की दुर्दशा के आरोप लगाते हुए उन्होंने दावा किया कि इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों में मतदाता भाजपा की विदाई की घोषणा करेंगे।
प्रधानमंत्री ने 23 जून को एक दिवसीय मध्य प्रदेश दौरे में करीब 8,714 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण किया था। इसके साथ ही, कांग्रेस पर आरोप लगाये थे कि उसने सियासत में परिवारवाद को बढ़ावा दिया तथा अपने पूर्ववर्ती शासनकाल में वोट बैंक के नफा-नुकसान को ध्यान में रखते हुए सरकारी योजनाएं चलायीं।