लॉकडाउन 2.0 पर PM का 'राष्ट्र संदेश', 3 मई तक बढ़ाई मियाद

By अभिनय आकाश | Apr 14, 2020

देशभर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 9 हजार के पार जा चुका है। वहीं 300 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। कई ऐसे राज्य हैं, जहां कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और यही वजह है कि लगातार लॉकडाउन बढ़ाने की उठती मांग के बीच आज एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता से मुखातिब हुए और 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की बात कही। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है। आपके तपस्या और त्याग की वजह से भारत अभी तक कोरोना से होने वाले नुकसान को काफी हद तक टालने में सफल रहा है। आप लोगों ने कष्ट सहकर भारत देश को बचाया है। किसी को खाने की परेशानी, किसी को आने-जाने की परेशानी कोई घर परिवार से दूर है। लेकिन आप देश की खातिर एक अनुशासित सिपाही की तरह अपने कर्तव्य को निभा रहे हैं। हमारे संविधान में जिस वी द पीपुल आफ इंडिया की शक्ति की बात कही गई है, यही तो है वो। बाबा साहेब भीमराम आंबेडकर की जयंती पर ये बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि है। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में नकारात्मक भूमिका निभा रही है कांग्रेस: भाजपा

भारत उत्सवों से हरा और भरा रहता है, ये त्यौहारों का समय है और अनेक राज्यों में नए वर्ष की शुरूआत हुई है। लॉकडाउन के बीच लोग जितने संयम से सादगीपूर्ण तरीके से त्यौहार मना रहे हैं, ये प्रेरक और प्रसंशनीय है। 

ये एक ऐसा संकट है जिससे किसी भी देश के साथ तुलना करना गलत है। लेकिन ये एक वास्तविक सच्चाई है कि दुनिया के बड़े-बड़े सामर्थवान देश को देखें तो भारत ने संक्रमण को रोकने के लिए गहन प्रयास किया। बहुत पहले सरकार ने एयरपोर्ट पर स्कनिंग शुरू कर दिए। भारत ने समय पर तेज फैसले न लिए होते तो आज भारत की स्थिति क्या होती इसकी कल्पना करते हुए रोएं खड़े हो जाते हैं। लेकिन बीते दिनों के अनुभव के आधार पर हमने जो रास्ता चुना है वो ही सही है। 

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन पर योगी बोले, केन्द्र के निर्देश पर ही प्रदेश में आगे की रणनीति तय करेंगे

पीएम मोदी ने कहा कि सभी का यही सुझाव है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाए। कई राज्य तो पहले से ही लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला कर चुके हैं। सारे सुझावों को ध्यान में रखते हुए ये तय किया गया है कि भारत में लॉकडाउन को अब 3 मई तक और बढ़ाना पड़ेगा। गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ देश में इस वक्त एक जंग चल रही है। इसी को लेकर इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने देश में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया था, जिसकी मियाद 14 अप्रैल तक ही थी। दूसरी तरफ देश के  तेलंगाना, उत्तराखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पुडुचेरी, अरूणाचल प्रदेश, मिजोरम, मेघालय, पंजाब, तमिलनाडु जैसे 10 राज्यों ने 30 अप्रैल तक लॉकडाउन जारी रखने का फैसला पहले ही कर लिया है। 


प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा