Prime Minister Modi तीन पूर्वी राज्यों में 28 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 26, 2024

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में ‘पूर्व रेलवे’ के क्षेत्राधिकार के 28 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा ये स्टेशन उन 550 रेलवे स्टेशनों में से हैं, जहां योजना के तहत सुविधाओं में सुधार के लिए प्रधानमंत्री आधारशिला रखेंगे। इन 28 स्टेशनों में से पश्चिम बंगाल में 17, झारखंड में 7 और बिहार में चार स्टेशन हैं।

अधिकारी ने बताया कि योजना के तहत प्रधानमंत्री मोदी डिजिटल माध्यम से पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार के 28 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे।

उन्होंने कहा 28 स्टेशनों के पुनर्विकास पर 704 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आएगी। अधिकारी ने कहा कि इस मौके पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस बैंडेल स्टेशन पर इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे, जिसे 307 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से विश्व स्तरीय स्टेशन में बदलने के लिए प्रमुख पुनर्विकास कार्य के साथ निधि का सबसे बड़ा हिस्सा मिलेगा।

प्रमुख खबरें

Delhi Air Pollution| प्रदूषण बढ़ने पर AAP पर भड़के मनोज तिवारी और शहजाद पूनावाला, कही ये बात

Mahabharata: कौरवों को युद्ध में हराने के लिए पांडवों ने इस गांव में किया था महायज्ञ, आज भी मौजूद हैं अवशेष

राष्ट्रीय राजधानी में छाई धुंध की परत; कुल AQI गिरकर 293 पर पहुंचा

Baharaich Voilence: जूमे की नमाज के लिए बेहद टाइट है सिक्योरिटी, बाहरी लोगों की एंट्री पर प्रतिबंध