प्रधानमंत्री मोदी ने पैदल सेना दिवस पर सैनिकों को बधाई दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 27, 2024

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘पैदल सेना (इंफैंट्री) दिवस’ पर सैनिकों को बधाई देते हुए कहा कि देश की सुरक्षा में पैदल सेना के योगदान पर भारत को गर्व है और उनकी बहादुरी लाखों लोगों को प्रेरित करती रहेगी।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘पैदल सेना दिवस पर हम पैदल टुकड़ियों के सभी जवानों और पूर्व सैनिकों के अदम्य साहस को सलाम करते हैं, जो अथक परिश्रम से हमारी रक्षा करते हैं। उन्होंने कहा, वे किसी भी विपत्ति का सामना करने के लिए हमेशा दृढ़ता से खड़े रहते हैं और हमारे राष्ट्र की सुरक्षा एवं संरक्षा सुनिश्चित करते हैं। पैदल सेना शक्ति, वीरता और कर्तव्य की भावना का प्रतीक है और हर भारतीय को प्रेरित करती है।’’

पैदल सेना भारतीय सशस्त्र बलों का एक अहम अंग है। देश की सुरक्षा में इसका अहम योगदान है। इसके योगदान और गौरवशाली इतिहास को याद करने के लिए हर साल 27 अक्टूबर को ‘पैदल सेना दिवस’ मनाया जाता है।

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार