पिछली सरकारों ने आजमगढ़ को अपराध, माफिया गतिविधियों का गढ़ बना दिया था... Yogi Adityanath ने विपक्ष को सुनाई खरी-खोटी

Facebook

Twitter
Whatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 10, 2024

पिछली सरकारों ने आजमगढ़ को अपराध, माफिया गतिविधियों का गढ़ बना दिया था... Yogi Adityanath ने विपक्ष को सुनाई खरी-खोटी

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को आरोप लगाया कि राज्य की पिछली सरकारों ने आजमगढ़ को अपराध और माफिया गतिविधियों का गढ़ बना दिया था। उन्होंने कहा कि लेकिनअब विकास गतिविधियों से इसकी छवि बदल गई है। उन्होंने कहा, ‘‘सात साल पहले जो आजमगढ़ अपराध और माफिया गतिविधियों का गढ़ था, आज उसी आजमगढ़ में प्रधानमंत्री हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देने आए हैं।’’


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को आजमगढ़ जिले के मंदूरी हवाई अड्डा परिसर में 34,700 करोड़ रुपये की 782 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और कुशल नेतृत्व के कारण आजमगढ़ को पुरातन पहचान मिली है। योगी ने इस मौके पर आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “पहले आजमगढ़ के नाम पर लोग भयभीत होते थे, वहीं आजमगढ़ आज कला, शिक्षा, साहित्य और विकास के क्षेत्र में देश-दुनिया में अपनी अलग पहचान बना रहा है।”

 

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी की जनसेवा से देश दिन दूनी, रात चौगुनी तरक्की कर रहा... Lucknow में बोले Rajnath Singh


उन्होंने आजमगढ़ में 10 वर्ष के अंदर न केवल सुरक्षा का बेहतर माहौल बनाने, बल्कि विकास-आधुनिक बुनियादी ढांचे और लोक कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार भी जताया। एक आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने विश्वास दिलाया कि 2024 में फिर एक बार-मोदी सरकार की आवाज के साथ आजमगढ़, लालगंज और घोसी (तीनों लोकसभा क्षेत्र) भी जुड़ेंगे। उन्होंने कहा कि 22 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बना पूर्वांचल एक्सप्रेसवे आजमगढ़ के विकास की धुरी बन चुका है।


उन्होंने कहा कि इसने पूर्वी उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई पहचान देने का काम किया है और अब आजमगढ़वासी मात्र दो घंटे में लखनऊ पहुंच जाते हैं। योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा आजमगढ़ हवाई अड्डे का उद्घाटन होने जा रहा है और इसके साथ ही यहां हवाई सेवा भी शुरू हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस उत्तर प्रदेश में इससे पहले मात्र दो हवाई अड्डे थे, आज उसी प्रदेश में नौ हवाई अड्डों का संचालन हो रहा है और पांच नये हवाई अड्डों की आज प्रधानमंत्री शुरुआत करने जा रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: तीन करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाना केंद्र का लक्ष्य, Chhattisgarh में महतारी वंदन योजना का PM Modi ने शुभारंभ किया


योगी ने कहा कि कई दशकों से मांग थी कि आजमगढ़ का अपना विश्वविद्यालय हो और महाराजा सुहेलदेव के नाम पर बने विश्वविद्यालय का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश नए भारत का दर्शन कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को रेल और राष्ट्रीय राजमार्गों की नई सौगात भी मिल रही है और होली से पहले प्रदेशवासियों को हजारों करोड़ रुपये का उपहार मिल रहा है।

प्रमुख खबरें

Guru Pradosh Vrat 2025: गुरु प्रदोष पर राशि अनुसार भगवान शिव का अभिषेक करने से मिलेगा पुण्यफल, मिट जाएंगे सारे कष्ट

Sexual Wellness: फिजिकल इंटिमेसी खराब कर सकती है आपकी मेंटल हेल्थ, एक्सपर्ट से जानिए कब पड़ता है निगेटिव असर

Alexei Navalny के 3 वकीलों को रूसी अदालत ने भेजा जेल, कोर्ट ने चरमपंथी समूह से जुड़े होने का ठहराया दोषी

सैफ अली खान पर हमले के संदिग्ध को छत्तीसगढ़ से हिरासत में लिया गया, मुंबई पुलिस करेगी पूछताछ