राष्ट्रपति ट्रम्प ने जापान के प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 08, 2017

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे को फ्लोरिडा स्थित अपने निजी निवास मार-ए-लागो पर सप्ताहांत में आमंत्रित किया है। व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी। इसके अनुसार व्हाइट हाउस में मुलाकात के बाद ट्रम्प और अबे शुक्रवार को मार-ए-लागो जाएंगे। ब्रितानी प्रधानमंत्री के बाद ओवल ऑफिस में किसी विदेशी नेता के साथ ट्रम्प की यह दूसरी मुलाकात होगी।

 

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में बताया, ‘‘जैसा कि पहले घोषित था, जापान के प्रधानमंत्री 10 फरवरी को बैठक के लिये व्हाइट हाउस की यात्रा पर आयेंगे। राष्ट्रपति ने उन्हें मार-ए-लागो पर भी आने का निमंत्रण दिया है और दोनों नेता सप्ताहांत में मार-ए-लागो की यात्रा करेंगे।’’ स्पाइसर ने कहा, ‘‘यह इस बात का सबूह है कि अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों और हमारे गठबंधन की मजबूती तथा अमेरिका एवं जापान के बीच प्रगाढ़ आर्थिक संबंधों को कितना महत्व देता है।’’ स्पाइसर ने बताया कि इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी 15 फरवरी को ट्रम्प से मुलाकात के लिये वाशिंगटन डीसी की यात्रा पर आयेंगे।

 

प्रमुख खबरें

Cyclone Dana: ओडिशा-बंगाल में सामान्य जनजीवन प्रभावित, तेज़ हवाएँ और भारी बारिश, कई इलाकों में हाई अलर्ट

वीरेंद्र सचदेवा को यमुना में डुबकी लगाना पड़ा भारी, रैशेज और खुजली के बाद पहुंचे अस्पताल

Delhi: बस मार्शलों को दिवाली तोहफा, अब प्रदूषण नियंत्रण ड्यूटी पर होगी तैनाती, LG ने CM को दी बड़ी सलाह

Samsung Galaxy S23 Ultra 5G मिल रहा है बेहद सस्ता, यहां जानें कीमत और फीचर्स