President Murmu ने Saina Nehwal के साथ बैडमिंटन खेला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 11, 2024

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन में दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के साथ बैडमिंटन खेला। राष्ट्रपति सचिवालय ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि राष्ट्रपति का यह प्रेरणादायक कदम ऐसे समय में भारत के बैडमिंटन की महाशक्ति के रूप में उभरने के अनुरूप है, जब महिला खिलाड़ी विश्व मंच पर बड़ा प्रभाव डाल रही हैं।

उसने मुर्मू और नेहवाल के मुकाबले की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘‘राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का खेलों के प्रति स्वाभाविक प्रेम तब देखने को मिला जब उन्होंने राष्ट्रपति भवन के बैडमिंटन कोर्ट में बहुचर्चित खिलाड़ी साइना नेहवाल के साथ बैडमिंटन खेला।’’

साइना सहित पद्म पुरस्कार विजेता महिलाएं उनकी कहानी-मेरी कहानी व्याख्यान श्रृंखला के तहत राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में व्याख्यान देंगी और दर्शकों से बातचीत करेंगी। साइना नेहवाल को पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित किया जा चुका है।

प्रमुख खबरें

बिहार सरकार क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए BCCI के साथ समझौता करेगी

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?