By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 22, 2018
हवाना। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने क्यूबा के क्रांतिकारी नेता फिदेल कास्त्रो को श्रंद्धाजलि अर्पित की और दिवंगत नेता को भारत का अभिन्न मित्र बताते हुए कहा कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय जगत में विकासशील देशों की अवाज को बुलंद किया। कोविंद तीन देशों यूनान, सूरीनाम और क्यूबा की यात्रा के अंतिम चरण में कल यहां पुहंचे थे।
राष्ट्रपति ने पत्नी सविता कोविंद के साथ फिदेल को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ सेंटियागो डि क्यूबा में फिदेल कास्त्रो को श्रद्धांजलि अर्पित करके क्यूबा की राजकीय यात्रा प्रारंभ करते हुए सम्मानित महसूस कर रहा हूं। भारत के प्रगाढ़ मित्र जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय जगत में विकासशील देशों की अवाज को गरिमा और ताकत प्रदान की। उनका नेतृत्व लाखों लोगों को प्रेरणा देता रहेगा। दो दिन की क्यूबा यात्रा के दौरान कोविंद नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मिगुएल डिजा कैनल बर्मुडेज से मुलाकात करेंगे।