By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 08, 2023
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ए आर रहमान फाउंडेशन द्वारा संचालित ‘के एम म्यूजिक कंजर्वेटरी’ के छात्रों के पियानो बजाने संबंधी ‘परफॉर्मेंस’ से काफी प्रसन्न हुईं। राष्ट्रपति भवन की ओर से बृहस्पतिवार को जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।
विज्ञप्ति में कहा गया कि राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में प्रतिभाशाली बच्चों ने एक असाधारण प्रस्तुति दी जिसका समापन पियानो ‘परफॉर्मेंस’ के साथ हुआ। इन बच्चों में कुछ वंचित वर्ग की पृष्ठभूमि से थे और प्रसिद्ध संगीतकार रहमान से जुड़े हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि इतनी कम उम्र में ऐसा प्रदर्शन इन युवा प्रतिभाओं को बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करेगा।