राष्ट्रपति ने दृष्टिबाधितों का विश्व कप जीतने पर बधाई दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 14, 2017

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारतीय क्रिकेट टीम को दृष्टिबाधितों का टी20 विश्व कप जीतने पर बधाई दी और उनकी इस जीत को सभी दिव्यांगों के लिये प्रेरणास्रोत बताया। मुखर्जी ने टीम के कप्तान अजय कुमार रेड्डी को लिखे पत्र में कहा, ‘‘मैं आपको और आपकी टीम को दृष्टिबाधित टी20 क्रिकेट विश्व कप 2017 में शानदार जीत के लिये तहेदिल से बधाई देता हूं। मैं आपके कोच पैट्रिक राजकुमार को भी बधाई देता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आपकी सफलता देश के लिये गर्व की बात है। यह जीत टीम के धर्य और दृढ़ता का परिणाम है।’’ 

 

राष्ट्रपति ने कहा कि उनकी जीत, ‘‘खिलाड़ियों और खेलों में सफलता की कामना करने वाले दिव्यांगों के लिये प्रेरणास्रोत का काम करेगी। कृपया अपनी टीम के सभी सदस्यों को मेरी तरफ से शुभकामनाएं देना। मैं आपके कोच, आपकी टीम के प्रत्येक सदस्य की भविष्य में सफलता की कामना करता हूं।’’ भारत ने 12 फरवरी को बेंगलुरू में खेले गये फाइनल में पाकिस्तान को नौ विकेट से हराकर खिताब जीता था।

प्रमुख खबरें

बिहार सरकार क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए BCCI के साथ समझौता करेगी

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?