राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के लिये तैयार हो रहा है नया बंगला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2017

केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने 10 राजाजी मार्ग पर स्थित बंगले को खाली कर दिया है और इस बंगले को अब राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के लिए तैयार किया जा रहा है। वह राष्ट्रपति पद का कार्यकाल पूरा होने के बाद इसी बंगले में रहेंगे। शहरी विकास मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि शर्मा ने 10 राजाजी मार्ग वाला घर खाली कर दिया है। इस साल जुलाई में राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी से प्रणब मुखर्जी मुक्त हो जाएंगे।

 

इस बंगले में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम साल 2015 तक यानी अपनी मृत्यु तक रह रहे थे और बाद में इसे केंद्रीय मंत्री को आवंटित कर दिया गया। पर्यटन मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि शर्मा को 10 अकबर रोड स्थित एक बंगला आवंटित कर दिया गया है।

 

प्रमुख खबरें

सरकारी नियंत्रण से मुक्त हो हिंदू मंदिर, विश्व हिंदू परिषद चलाएगा अभियान, सपा का आरोप- ध्यान भटकाने की कोशिश

तेलंगाना में झील में महिला कांस्टेबल, दो अन्य के शव मिले

ज़िंदगी में ‘अ’ का प्रवेश

एएसआई 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार