तानसेन समारोह की तैयारियां शुरू, स्थानीय समिति की बैठक में रूपरेखा तैयार

By दिनेश शुक्ल | Dec 07, 2020

ग्वालियर। संगीत सम्राट तानसेन की स्मृति में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में प्रतिवर्ष की भांति इस साल भी भारतीय शास्त्रीय संगीत के सर्वाधिक प्रतिष्ठित महोत्सव "तानसेन समारोह" धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस सिलसिले में समारोह की स्थानीय समिति की बैठक आज (सोमवार) को बुलाई गई है। ऐसा माना जाता है कि संगीत की दुनियां का अनूठा राग है तानसेन समारोह। 

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में 9 दिसम्बर को नगरीय निकायों के महापौर और अध्यक्ष पद का आरक्षण

अपर जनसम्पर्क संचालक जी.एस. मौर्य ने बताया कि संभागीय आयुक्त आशीष सक्सेना की अध्यक्षता में मोती महल स्थित मानसभागार में स्थानीय समिति की बैठक होगी। इसमें समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाएगी। स्थानीय समिति के सभी सदस्यों से बैठक में उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है। 

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti