गैर-जीवन बीमा कंपनियों का प्रीमियम 2018-19 में 13 प्रतिशत बढ़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 19, 2019

नयी दिल्ली। गैर- जीवन बीमा क्षेत्र की कंपनियों का सामूहिक प्रीमियम मार्च में समाप्त पिछले वित्त वर्ष के दौरान 13 प्रतिशत बढ़कर 1.70 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।बीमा क्षेत्र के नियामक इरडा के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। इससे पिछले साल 2017- 18 में 34 गैर- जीवन बीमा कंपनियों का सकल प्रीमियम 1.51 लाख करोड़ रुपये रहा था। गैर- जीवन बीमा क्षेत्र की कंपनियों में 25 साधारण बीमा कंपनियां हैं जबकि सात कंपनियां निजी क्षेत्र की एकल स्वास्थ्य बीमा कंपनी और शेष दो कंपनियां सरकारी क्षेत्र की विशिष्ट बीमा कंपनियां हैं। 

इसे भी पढ़ें: बैंक आफ इंडिया अपने जीवन बीमा संयुक्त उपक्रम में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगा

 

भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के आंकड़ों के मुताबिक 25 साधारण बीमा कंपनियों का 2018- 19 में कुल प्रीमियम 1.50 लाख करोड़ रुपये रहा जो कि इससे पिछले साल के 1.33 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक रहा। निजी क्षेत्र की स्वास्थ्य बीमा करने वाली कंपनियों का प्रीमियम मार्च 2019 को समाप्त वित्त वर्ष में 37 प्रतिशत बढ़कर 11,368.82 करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछले वर्ष में इन कंपनियों का प्रीमियत 8,314.27 करोड़ रुपये रहा था।

इसे भी पढ़ें: रोजगार सृजन में आई 6.9 फीसदी की गिरावट, घटकर 11.23 लाख रहा आंकड़ा

हालांकि, सार्वजनिक क्षेत्र की विशेष बीमा कारोबार करने वाली -भारतीय कृषि बीमा कंपनी और ईसीजीसी लिमिटेड का बीमा प्रीमियम इस दौरान 7.75 प्रतिशत घटकर 8,425.75 करोड़ रुपये रह गया। इससे पिछले वर्ष इनका कुल वार्षिक प्रीमियम 9,133.78 करोड़ रुपये रहा था। 

 

 

प्रमुख खबरें

Kailash Gahlot Quits AAP । आम आदमी पार्टी की दिशा और दशा पर कैलाश गहलोत ने उठाए सवाल

Margashirsha Amavasya 2024: कब है मार्गशीर्ष अमावस्या? इस दिन शिवलिंग पर जरुर अर्पित करें ये चीजें, घर में बनीं रहती है सुख-शांति

मधुमेह टाइप एक पीड़ित छात्रों के लिए सीबीएसई परीक्षाओं में अतिरिक्त समय: केरल एसएचआरसी ने रिपोर्ट मांगी

मध्य प्रदेश में दो सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत, सात घायल