अलग हुई Machine Gun Kelly और Megan Fox की राहें, रैपर के फोन में मौजूद परेशान करने वाली चीजों की वजह से हुआ ब्रेकअप!

By एकता | Dec 11, 2024

अभिनेत्री मेगन फॉक्स और रैपर मशीन गन केली अलग हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, थैंक्सगिविंग की छुट्टियों के दौरान दोनों का ब्रेकअप हुआ है। बता दें, एक महीने पहले ही मेगन और केली ने अपने माता-पिता बनने की घोषणा की थी।

 

इसे भी पढ़ें: मैं लगभग टूट गया था, Justin Baldoni के लिए आसान नहीं था It Ends With Us में नकारात्मक भूमिका निभाना


TMZ की एक रिपोर्ट के अनुसार, मेगन फॉक्स और मशीन गन केली कथित तौर पर अलग हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार, पिछले महीने थैंक्सगिविंग वीकेंड के दौरान कैलिफ़ोर्निया में छुट्टियां मनाने के दौरान दोंनो का ब्रेकअप हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मेगन को MGK के फ़ोन पर कुछ ऐसी सामग्री मिली जो परेशान करने वाली थी। इसी वजह से मेगन ने अपने मंगेतर से अलग होने का फैसला किया। केली और मेगन इस समय साथ नहीं है और उन्होंने काफी समय से एक-दूसरे को नहीं देखा है।

 

इसे भी पढ़ें: Marvel Cinematic Universe के साथ फिर हुई Chris Evans की वापसी, क्या कैप्टन अमेरिका फिर से उठाएंगे शील्ड?


मेगन ने 12 नवंबर को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी प्रेगनेंसी की तस्वीरें साझा की थी। एक तस्वीर में, अभिनेत्री काले रंग के लिक्विड में लिपटी हुई अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई दिख रही हैं। दूसरी तस्वीर में, अभिनेत्री ने प्रेगनेंसी टेस्ट किट का पॉजिटिव रिजल्ट दिखाया। इन तस्वीरों के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, 'कुछ भी वास्तव में कभी नहीं खोया है। वापस स्वागत है।' बता दें, पिछले महीने जब मेगन ने घोषणा की थी, तब वह पहले से ही चार या पाँच महीने की गर्भवती थीं। दंपति का बच्चा मार्च में होने वाला है।

प्रमुख खबरें

पाकिस्तान टेस्ट कोच जेसन गिलेस्पी का कटेगा पत्ता! पीसीबी ने कर दिया साफ

Women Health: ब्रेस्ट कैंसर से करना चाहती हैं बचाव तो 20 साल से ज्यादा उम्र होने पर इन लक्षणों पर दें ध्यान

अडानी मुद्दे पर संसद में हंगामे से सद्गुरु निराश, बोले- राजनीतिक अखाड़ा नहीं बने सदन

Ed Sheeran India Tour Schedule | पुणे से लेकर शिलांग तक, यहां जानें एड शीरन इंडिया टूर 2025 का शेड्यूल