मेरठ पहुंचने पर बोले प्रवीण तोगड़िया 'दारुल उलूम और तबलीगी जमात पर लगे प्रतिबंध'

By राजीव शर्मा | Dec 16, 2021

मेरठ में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया ने अपने संबोधन में कहा कि देवबंद स्थित दारुल उलूम व तबलीगी जमात पर प्रतिबंध लगे। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ठोस कदम नहीं उठाती, तो हिंदू जाग उठेगा और स्वयं ही प्रतिबंध लगाएगा। उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण कानून पर भी अपने विचार रखे।तोगड़िया बुधवार को मेरठ के मोदीपुरम में दुल्हैडा गांव पहुंचे। यहां प्रांत उपाध्यक्ष प्रेमपाल चौहान के आवास पर महिला परिषद का समारोह था। जिसके वह मुख्य अतिथि थे।


दुल्हैड़ा गांव में बुधवार को प्रांत उपाध्यक्ष प्रेमपाल चौहान के आवास पर प्रेसवार्ता में उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण कानून पर कहा कि हिंदुओं की घटती संख्या के मद्देनजर सरकार को सोचना चाहिए। मुस्लिम देशों में हिंदुओं को मारा जाता है। कोई एक देश ऐसा नही, जो हिंदुओं को तरजीह देता हो। उन्होंने पड़ोसी मुस्लिम देशों को आतंकवाद का अड्‌डा बताया। कहा कि हमारा देश संपन्न था। लेकिन, मुसलमान देशों से आए डकैतों ने भारत को लूटने का काम किया है। अगर आज सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठाती और हिंदू नहीं जागा, तो आने वाले समय में वैसा ही दोबारा होगा। काशी विश्वनाथ मंदिर पर उन्होंने कहा कि हमें चॉकलेट नहीं, बल्कि पूरा खाना चाहिए। बातों से कुछ नहीं होगा, बल्कि करके दिखाने से सब कुछ होगा।आज सोने के दाम में गेहूं आ रहा बढ़ती महंगाई पर भी तोगड़िया ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक समय था जब 1 क्विंटल गेहूं के बदले में 10 ग्राम सोना आता था। लेकिन आज सोने के दाम 50 हजार हैं और गेहूं 5 हजार में भी नहीं बिक पाता। यदि सरकार ने ठोस कदम नहीं उठाए और हिंदू नहीं जागा तो वह समय दोबारा आ जाएगा। महंगाई बढ़ रही है लेकिन किसानों की आय आज भी वही है।उन्होंने फसल की कीमत किसान द्वारा तय करने की मांग उठाई। उन्होंने मथुरा में भव्य कृष्ण मंदिर बनाने की मांग रखी। तालिबानियों ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया। उन्होंने कहा की हिंदु नहीं चेते तो तब्लीगी जमात के लोग भारत पर कब्जा कर लेंगे। इस दौरान दुल्हैड़ा गांव के लोगों ने संगठन के लिए एक लाख रुपये का सहयोग भी किया।


प्रमुख खबरें

PM Modi US Visit: अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी, बाइडेन से होगी द्विपक्षीय बातचीत

कब होंगे महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव? अगले हफ्ते राज्यों का दौरा करेगा ECI

Hezbollah Top Commander मारा गया, अमेरिकी की वांटेड लिस्ट में था शामिल

PM Modi के अमेरिका दौरे पर दिखा नफरती विज्ञापन, बीजेपी ने राहुल पर साधा निशाना