PM Modi US Visit: अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी, बाइडेन से होगी द्विपक्षीय बातचीत

By अभिनय आकाश | Sep 21, 2024

प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति बाइडेन द्वारा आयोजित क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने और संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए अमेरिका पहुंचे।  प्रधानमंत्री मोदी न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में क्वाड लीडर्स समिट और फ्यूचर समिट (SOTF) में भाग लेंगे। इसके साथ ही, वह अपनी यात्रा के दौरान कुछ महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे। 22 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी नसाऊ कॉलेजियम की मीटिंग में शामिल होंगे। 23 सितंबर को पीएम मोदी न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में समिट ऑफ द फ्यूचर को भी संबोधित करेंगे। आपको ये भी बता दें कि साल 2025 में भारत क्वाड की मेजबानी करेगा। 

इसे भी पढ़ें: PM Modi के अमेरिका दौरे पर दिखा 'नफरती विज्ञापन', बीजेपी ने राहुल पर साधा निशाना

क्वाड शिखर सम्मेलन

क्वाड मूल रूप से चतुर्भुज सुरक्षा वार्ता कहा जाता है। ये  एक रणनीतिक गठबंधन है जिसमें ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल हैं। इस वर्ष, राष्ट्रपति बाइडेन इन देशों के नेताओं की मेज़बानी कर रहे हैं। उनकी सभी देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें होंगी। विलमिंगटन में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री एंथनी अल्बानीज़ और जापानी प्रधानमंत्री फ़ुमियो किशिदा के साथ उनके मजबूत संबंधों का संकेत देता है।

इसे भी पढ़ें: आपकी कार के बराबर मेरी मां का घर, मोदी की बात सुन ओबामा भी रह गए हैरान

यूनए का समिट ऑफ द फ्यूचर

अपने अमेरिकी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी 23 सितंबर को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में 'भविष्य के शिखर सम्मेलन' में बोलेंगे। शिखर सम्मेलन का विषय 'बेहतर कल के लिए बहुपक्षीय समाधान' है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इस आयोजन को पीढ़ी में एक बार होने वाला संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन बताया है। 'भविष्य का शिखर सम्मेलन' विशेष महत्व रखता है क्योंकि संयुक्त राष्ट्र 2025 में अपनी 80वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है।


प्रमुख खबरें

Gautam Adani पर लगे आरोपों पर White House ने दी प्रतिक्रिया, कहा- संकट से निपटने में ‘विश्वास’

हिमाचल प्रदेश में शाही महात्मा गिरोह से जुड़े 16 मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने उज्जैन में 592 करोड़ रुपये की ‘मेडिसिटी’ का शिलान्यास किया

सहारनपुर में शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव किया गया