प्रकाश जावड़ेकर बोले, महाराष्ट्र सरकार का एकमात्र कार्यक्रम, लूटो और वसूली करो

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 08, 2021

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सचिन वाजे के खुलासे के बाद महाराष्ट्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पिछले 30 दिन में महाराष्ट्र में बहुत उथल-पुथल हो रही है। एक बात साफ हो गई है कि ये 'महा विकास अघाड़ी' कहते हैं परन्तु ये 'महा वसूली अघाड़ी' है। पुलिस के द्वारा पैसे इकट्ठा करो, लूटो और वसूली करो यही महाराष्ट्र सरकार का एकमात्र कार्यक्रम चल रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सचिन वाजे कहीं सच न बोल दे इसलिए उसके जेल जाने के बाद भी उसका समर्थन शिवसेना वाले कर रहे थे। 

इसे भी पढ़ें: भाजपा नेता चंद्रकांत पाटिल का दावा, महाराष्ट्र के दो और मंत्री अगले 15 दिनों में देंगे इस्तीफा

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि आज कोविड वैक्सीन के 23 लाख डोज़ यानी 5 से 6 दिन का स्टॉक महाराष्ट्र सरकार के पास है। जिलों में वैक्सीन भेजना, जिलों से तहसील में भेजना, वहां से वैक्सीन केंद्रों तक वैक्सीन पहुंचाना, ये राज्य सरकार की ज़िम्मेदारी है। 

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम