By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 23, 2017
नयी दिल्ली। सप्ताह भर की वह घटनाएँ जो सुर्खियां बनीं उनसे पाठकों को अवगत कराने के लिए प्रभासाक्षी.कॉम की ओर से वीडियो समाचार कार्यक्रम 'हफ्ते दर हफ्ते' शुरू किया गया है। इस कड़ी में पहला समाचार बुलेटिन आपके समक्ष प्रस्तुत है।
आप सभी के सुझाव और प्रतिक्रियाओं का इंतजार रहेगा ताकि इसे और समृद्ध तथा बेहतर किया जा सके। आप सभी अपनी प्रतिक्रियाएँ नीचे दिये गये गये फेसबुक से लिंक मैसेज बॉक्स में और अलग से चाहें तो edit@prabhasakshi.com पर भेज सकते हैं।