Evening News Brief: सुप्रीम कोर्ट से नुपूर शर्मा को मिली बड़ी राहत, लोकसभा में राहुल शेवाले होंगे शिवसेना के नेता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 19, 2022

उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को निलंबित भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा को पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी को लेकर कई राज्यों में उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकियों/शिकायतों के संबंध में दंडात्मक कार्रवाई से संरक्षण प्रदान कर दिया। इसके अलावा शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका लगा है। लोकसभा में सांसद राहुल शेवाले अब शिवसेना के नेता होंगे।


उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, लोकसभा में राहुल शेवाले होंगे शिवसेना के नेता, स्पीकर ने दी मान्यता


शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका लगा है। लोकसभा में सांसद राहुल शेवाले अब शिवसेना के नेता होंगे। राहुल शेवाले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट के माने जाते है। उद्धव ठाकरे की ओर से इसका विरोध किया गया था। हालांकि, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने निचले सदन में राहुल शेवाले को शिवसेना नेता के रूप में मान्यता दे दी हैं। एकनाथ शिंदे ने कहा है कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने निचले सदन में राहुल शेवाले को शिवसेना नेता के रूप में मान्यता दी। उन्होंने कहा कि शिवसेना सांसदों ने भी बालासाहेब ठाकरे के आदर्शों को बनाए रखने के हमारे रुख का समर्थन किया है।


 

नूपुर शर्मा को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक, कहा- कोई कार्रवाई ना हो


उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को निलंबित भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा को पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी को लेकर कई राज्यों में उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकियों/शिकायतों के संबंध में दंडात्मक कार्रवाई से संरक्षण प्रदान कर दिया। न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जेबी परदीवाला की पीठ ने अपने एक जुलाई के आदेश के बाद नुपूर शर्मा को कथित रूप से जान से मारने की धमकी मिलने का संज्ञान लेते हुए उन्हें भविष्य में दर्ज हो सकने वाली प्राथमिकियों/शिकायतों में भी दंडात्मक कार्रवाई से राहत दे दी। पीठ मामले में अगली सुनवाई 10 अगस्त को करेगी।


 

सरकार ने कहा, जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून लाने पर वह कोई विचार नहीं


संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में जनसंख्या के मामले में भारत द्वारा अगले साल चीन को पीछे छोड़ देने का अनुमान व्यक्त किए जाने के कारण देश में इस मुद्दे को लेकर छिड़ी बहस के बीच मंगलवार को केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून लाने पर वह कोई विचार नहीं कर रही है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में कहा कि जनसंख्या वृद्धि पर लगाम लगाने के सरकार के प्रयास सफल रहे हैं और इसकी बदौलत 2019-21 के राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण में कुल प्रजनन दर घटकर 2.0 रह गई जो प्रतिस्थापन स्तर से नीचे है।


 

नीट परीक्षा: केरल में प्रदर्शन हुआ हिंसक, परीक्षा एजेंसी ने कहा- लड़की का दावा मनगढ़ंत


राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) केकर्मियों द्वारा तलाशी के दौरान छात्राओं को अपने अंत:वस्त्र हटाने के लिए कहने के खिलाफ दक्षिणी केरल में विरोध प्रदर्शन मंगलवार को हिंसक हो गया। वहीं राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने कहा कि छात्रा की ओर पुलिस को दी गई शिकायत में उसकी ओर से लगाया गया आरोप ‘फर्जी’ है। वहीं केरल सरकार ने केंद्र के साथ इस मुद्दे को उठाया और एजेंसी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जिसने कथित तौर पर छात्राओं को ऐसा करने के लिए मजबूर किया। केरल महिला आयोग ने प्राप्त शिकायतों के आधार पर एक मामला दर्ज किया। राज्य पुलिस पहले ही एक मामला दर्ज कर चुकी है। केरल के दक्षिणी कोल्लम जिले में एनटीए द्वारा तलाशी लेने के लिए रखी गई एजेंसी ने कथित तौर पर छात्राओं से अपने अंत:वस्त्र हटाने के लिए कहा। 17 वर्षीय एक लड़की ने पुलिस में एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है और कई अन्य छात्राओं ने भी इसी तरह के आरोप लगाए हैं, हालांकि उन्होंने अलग से शिकायत दर्ज नहीं की है।


 

मार्गरेट अल्वा ने उपराष्ट्रपति पद के लिए दाखिल किया नामांकन, शरद पवार और राहुल गांधी रहे मौजूद


उप राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की साझा उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने मंगलवार को राहुल गांधी और शरद पवार समेत कई प्रमुख विपक्षी नेताओं की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके नामांकन पत्र दाखिल करने के मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश और शिवसेना नेता संजय राउत मौजूद थे। इनके साथ ही, समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी राजा, द्रमुक नेता तिरुची शिवा और एमडीएमके के नेता वाइको भी मौजूद थे। तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का कोई नेता अल्वा के नामांकन के मौके पर नहीं पहुंचा। ये दोनों दल उस बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे जिसमें अल्वा को विपक्ष का साझा उम्मीदवार बनाने का फैसला हुआ था। हालांकि पवार ने कहा था कि वह तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के संपर्क में हैं। अल्वा का मुकाबला एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ से होगा।


 

लुलु मॉल में अनधिकृत रूप से नमाज पढ़ने के चार आरोपी गिरफ्तार किये गये

उत्तर प्रदेश पुलिस ने लखनऊ के लुलु मॉल में अनधिकृत तौर पर कथित रूप से नमाज पढ़ने के चार आरोपियों को मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया गया, जबकि चार अन्य की तलाश की जा रही है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों में से कोई भी लुलु मॉल का कर्मचारी नहीं है। पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने कहा, 'माल में अनधिकृत रूप से नमाज पढ़ने को लेकर चार लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। उनकी पहचान मो रेहान और आतिफ खान, मो लोकमान और मो नोमान के रूप में की गयी है। वे सभी लखनऊ के रहने वाले हैं।’’ उन्होंने बताया कि चार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार रात कहा, 'लखनऊ प्रशासन को बहुत गंभीरता से इसे लेना चाहिए और इस प्रकार की किसी भी शरारत को स्वीकार नहीं करना चाहिए। उसे ऐसे तत्वों से सख्ती से निपटना चाहिए जो अनावश्यक मामलों को बढ़ावा देकर माहौल खराब करने का प्रयास करते हैं।'


 

पंजाब के किसान नेता एमएसपी पर केंद्र की समिति को लेकर आशंकित

संयुक्त किसान मोर्चा ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सरकार की समिति को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि निरस्त किए जा चुके कृषि कानूनों का समर्थन करने वाले ‘‘तथाकथित किसान नेता’’ इसके सदस्य हैं। उल्लेखनीय है कि सरकार ने तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लेते हुए इस तरह की एक समिति के गठन का वादा किया था, जिसके आठ महीने बाद सोमवार को एमएसपी पर एक समिति का गठन किया गया। पूर्व कृषि सचिव संजय अग्रवाल समिति के अध्यक्ष होंगे। सरकार ने इसमें संयुक्त किसान मोर्चा के तीन सदस्यों को समिति में शामिल करने का प्रावधान किया है पर मोर्चा ने समिति में शामिल होने से इंकार कर दिया है।


 

संकटग्रस्त श्रीलंका में भारतीय अधिकारी घायल, उच्चायोग ने नागरिकों से हालात से अवगत रहने को कहा

श्रीलंका में तैनात भारत सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी बेवजह किए गए हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए। भारतीय उच्चायोग ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उच्चायोग ने भारतीय नागरिकों से श्रीलंका में नवीनतम घटनाओं से अवगत रहने और उसके हिसाब से आवाजाही करने और अन्य गतिविधियों की योजनाएं बनाने के लिए कहा है। उल्लेखनीय है कि श्रीलंका में अभूतपूर्व आर्थिक संकट के कारण राजनीतिक उथल-पुथल के बाद अशांति की स्थिति है। कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने नया राष्ट्रपति चुनने के लिए बुधवार को होने वाले महत्वपूर्ण चुनाव से पहले सोमवार को आपातकाल लगा दिया। इस बीच, भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने श्रीलंका की स्थिति को लेकर नयी दिल्ली में एक सर्वदलीय बैठक की। इसमें भारत की ओर से उठाये गये सभी कदमों की जानकारी सभी दलों को दी गयी।


 

कोस्टा रिका को हराकर जमैका कोंकाकाफ महिला चैम्पियनशिप में तीसरे स्थान पर रहा

कलिसा वैन जांटेन के अतिरिक्त समय में किये गये गोल के दम पर जमैका ने कोंकाकाफ महिला चैम्पियनशिप में कोस्टा रिका को 1-0 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। सेमीफाइनल मैच में हार का सामना करने वाली टीमों का यह मैच काफी करीबी रहा और नियमित समय में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। मैच के 99वें मिनट में मैदान में उतरने वाली जांटेन ने तीन मिनट के अंदर ही ड्रयू स्पेंस के पास को गोल में पहुंचा दिया।



शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 246 अंक और चढ़ा

घरेलू शेयर बाजार शुरुआती गिरावट से उबरते हुए मंगलवार को लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए। विदेशी पूंजी प्रवाह और वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच बाजार में तेजी आई। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स की शुरूआत कमजोर रही। लेकिन अंत में यह 246.47 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 54,767.62 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 62.05 अंक यानी 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,340.55 अंक पर बंद हुआ।

प्रमुख खबरें

Germany के क्रिसमस बाजार में हुए जानलेवा हमले में एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत, Elon Musk ने की घटना की निंदा

Delhi Police का खुलासा, छात्रों को नहीं देनी थी परीक्षा, तो स्कूल को बम से उड़ाने की फर्जी धमकी दे डाली

Sambhal से आई बड़ी खबर, जमीन के नीचे मिली ऐतिहासिक विरासत रानी की बावड़ी, मिट्टी में थी दफन

भारत दूसरों को अपने फैसलों पर वीटो लगाने की अनुमति नहीं दे सकता: जयशंकर