उत्तर कोरिया के नेता के सौतेले भाई के शव का पोस्टमार्टम हुआ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 16, 2017

कुआलालम्पुर। चिकित्सकीय कर्मियों ने उत्तर कोरिया के नेता के सौतेले भाई किम जोंग नाम के शव का पोस्टमार्टम कर लिया है। किम जोंग नाम जब इस सप्ताह मलेशिया में एक विमान का इंतजार कर रहे थे तभी दो महिला हत्यारों ने कथित तौर पर जहर देकर उनकी हत्या कर दी थी। मलेशियाई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी अब्दुल समाह मत ने बताया कि यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मलेशिया रिपोर्ट सार्वजनिक करेगा या नहीं और यदि सार्वजनिक करेगा तो कब करेगा।

 

उत्तर कोरिया ने शव का परीक्षण किए जाने पर आपत्ति जताई है और किम जोंग नाम के शव को वापस भेजे जाने की मांग की है। उत्तर कोरिया ने इस बारे में कोई औपचारिक विरोध दर्ज नहीं कराया जिसके कारण मलेशिया ने इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया। पोस्टमार्टम का परिणाम सामने आने से मौत के कारण का पता लगाने में मदद मिल सकती है। इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि किम जोंग नाम की हत्या के लिए उत्तर कोरिया ने कोई दस्ता भेजा था। पोस्टमार्टम बुधवार देर रात पूरा किया गया। इससे कुछ ही घंटों पहले पुलिस ने इस मामले में एक महिला संदिग्ध को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार की गई महिला के पास वियतनामी यात्रा दस्तावेज हैं जिन पर उसका नाम दुआन थी हुओंग लिखा हुआ है।

 

प्रमुख खबरें

Cyclone Dana: ओडिशा-बंगाल में सामान्य जनजीवन प्रभावित, तेज़ हवाएँ और भारी बारिश, कई इलाकों में हाई अलर्ट

वीरेंद्र सचदेवा को यमुना में डुबकी लगाना पड़ा भारी, रैशेज और खुजली के बाद पहुंचे अस्पताल

Delhi: बस मार्शलों को दिवाली तोहफा, अब प्रदूषण नियंत्रण ड्यूटी पर होगी तैनाती, LG ने CM को दी बड़ी सलाह

Samsung Galaxy S23 Ultra 5G मिल रहा है बेहद सस्ता, यहां जानें कीमत और फीचर्स