Positions For Overweight Couples । लव लाइफ का विलेन बन गया है मोटापा? इन पोजीशन को करें ट्राई, मिलेगा भरपूर आनंद

By एकता | Jun 07, 2023

मोटापा, लोगों की सेहत के साथ उनकी सेक्स लाइफ का भी दुश्मन बना हुआ है। ज्यादा वजन की वजह से लोग अपनी सेक्स लाइफ का आनंद नहीं ले पा रहे हैं। लोगों की मोटी तोंद उनके सेक्स सेशन में रुकावट डालती है। इसकी वजह से वह बिस्तर पर अलग-अलग सेक्स पोजीशन ट्राई नहीं कर पाते हैं, जो शारीरिक असंतुष्टि का कारण बनती है। हालाँकि, ऐसा बिलकुल भी नहीं है कि ज्यादा वजन वाले लोग सेक्स लाइफ के मजे ही नहीं ले सकते हैं। अगर सही पोजीशन का पता हो तो हर कोई सेक्स के भरपूर मजे ले सकता है। चलिए आज हम ज्यादा वजन वाले लोगों को सेक्स की कुछ ऐसी पोजीशन बताते हैं, जो उनके सेशन को गरमागरम बना देंगी।


रिवर्स काऊ गर्ल पोजीशन

पारंपरिक काउगर्ल पोजीशन ज्यादा वजन वाली महिलाओं के लिए नहीं है। इसकी वजह से उन्हें सेक्स करने में दिक्कतें हो सकती है। इसलिए काऊ गर्ल की जगह रिवर्स काऊ गर्ल पोजीशन को ट्राई करें। इस पोजीशन में सेक्स करने के दौरान आपको आपके शरीर को हिलाने में कोई परेशानी नहीं होगी और आप सेशन का आनंद ले पाएंगी।

 

इसे भी पढ़ें: Romance In Swimming Pool । बेडरूम से भर गया है मन तो स्विमिंग पूल में बिताएं रोमांटिक पल, लेकिन ध्यान में रखें ये बातें


सिटिंग पोजीशन

ज्यादा वजन होने की वजह से लेटकर सेक्स करना मुश्किल हो सकता है। इसलिए बैठकर सेक्स करने का ट्राई करें। सिटिंग पोजीशन में कपल चेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं। पुरुष चेयर पर बैठ जाएं और फिर महिला उनके ऊपर पैर फैलाकर बैठे। ऐसे आप सेक्स का आनंद ले सकते हैं। इस पोजीशन में सिर्फ सेक्स का ही नहीं बल्कि इसके साथ रोमांस का भी लुफ्त उठा सकते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Pleasure Points of Men । पुरुषों को इन जगहों पर छूने की न करें गलती, वरना बिस्तर पर आ जाएगी कयामत


टेबल टॉप पोजीशन

ज्यादा वजन वाले कपल टेबल पोजीशन के जरिए भी सेक्स का आनंद ले सकते हैं। इस पोजीशन में महिला टेबल पर पैर फैलाकर लेटती हैं और फिर पुरुष खड़े होकर सेक्स करते हैं। इसलिए अलावा कपल टेबल पर डॉगी स्टाइल सेक्स पोजीशन भी ट्राई कर सकते हैं। ये सेक्स पोजीशन भी आपको भरपूर मजे देगी।

प्रमुख खबरें

Khalistani Terrorists Killed | खालिस्तानी आतंकवादियों को धरने के लिए पंजाब-यूुपी पुलिस ने ऐसे बनाया था प्लान, तीनों आरोपी मुठभेड़ में हुए ढेर

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 628 अंक चढ़ा, निफ्टी 23,800 के पार

GNI Program और Mediology Software की मदद से प्रभासाक्षी ने नई ऊंचाइयों को छुआ

राजस्थान के कई इलाकों में हल्की बारिश, कोहरा