Pope Francis की हालत नाजुक, अनुयायियों और मित्रों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 26, 2025

Pope Francis की हालत नाजुक, अनुयायियों और मित्रों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की

पोप फ्रांसिस अब भी अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत नाजुक लेकिन स्थिर बनी हुई है। उन्होंने बुधवार को आराम किया। ‘डबल निमोनिया’ (दोनों फेफड़े प्रभावित) से ग्रसित पोप के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए उनके अनुयायी, मित्र और शुभचिंतक रोम में जमा हुए तथा विशेष प्रार्थना की। वेटिकन ने सुबह अद्यतन जानकारी देते हुए बताया, ‘‘पोप ने रात में सुकून से नींद ली और आराम किया।’’


मंगलवार रात को फ्रांसिस के गृहनगर से कई लोग रोम के अर्जेंटाइन गिरजाघर में जमा हुए और रोम के लिए पोप के पादरी कार्डिनल बालदासारे रीना की अगुवाई में विशेष प्रार्थना की। गिरजाघर के पादरी रेव. फर्नांडो लागुना ने कहा कि उन्हें आशा है कि प्रार्थनाएं जेमेली अस्पताल में भर्ती पोप तक पहुंचेंगी। पोप रोम के जेमेली अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं जेमेली नहीं जा सकता क्योंकि उनके स्वस्थ होने के लिए उनका अलग रहना जरूरी है। मैं जानता हूं कि जब मैं प्रार्थना करता हूं तो मैं उन्हें गले लगाता हूं और वह भी मुझसे गले मिलते हैं। अब मैं पोप को गले लगाना चाहता हूं।’’

 

इसे भी पढ़ें: Sudan Air Tragedy: सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर आम नागरिक के घर पर गिरा, 49 लोगों की मौत


सिस्टर निल्डा ट्रेजो ने कहा कि वह जानती हैं कि फ्रांसिस का स्वास्थ्य हमेशा से नाजुक रहा है। उन्हें सांस लेने में और जोर से बोलने में तकलीफ होती थी, इसलिए वह हमेशा उनके लिए प्रार्थना करती थीं। पूरे शहर से रोमन वासी और अन्य लोग रात की ‘रोजरी’ प्रार्थना के लिए ‘सेंट पीटर्स स्क्वायर’ में इकट्ठा हुए हैं जिसका नेतृत्व फिलिपिनो कार्डिनल लुईस एंटोनियो टैगले करेंगे।


चिकित्सकों का कहना है कि फ्रांसिस की हालत नाजुक लेकिन स्थिर बनी हुई है और उन्हें श्वसन संबंधी कोई नयी परेशानी नहीं हुई है। फेफड़े के संक्रमण की जांच के लिए मंगलवार शाम को उनका फिर से ‘सीटी स्कैन’ किया गया, हालांकि जांच का नतीजा अभी बताया नहीं गया है। फ्रांसिस ने अस्पताल से ही अपना काम जारी रखा है और मंगलवार को उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण शासकीय फैसलों की घोषणा की।

प्रमुख खबरें

भारत एकमात्र देश जिसकी टी20, टेस्ट और वनडे... मिचेल स्टार्क हुए भारतीय क्रिकेट के मुरीद

CO Anuj Chaudhary के एक और वीडियो ने पूरे संभल को हिला डाला, सोशल मीडिया यूजर्स दे रहे रिएक्शन

Health Tips: रात के समय इन फलों का सेवन करना सेहत पर पड़ सकता है भारी, शरीर को घेर सकती हैं बीमारियां

Birthday Special: 31वां जन्मदिन मना रहे हैं मोहम्मद सिराज, जानें गेंदबाज की पर्सनल लाइफ और नेटवर्थ