Birthday Special: 31वां जन्मदिन मना रहे हैं मोहम्मद सिराज, जानें गेंदबाज की पर्सनल लाइफ और नेटवर्थ

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Mar 13, 2025

 Birthday Special: 31वां जन्मदिन मना रहे हैं मोहम्मद सिराज, जानें गेंदबाज की पर्सनल लाइफ और नेटवर्थ

हैं। इस मौके पर सिराज का अब तक का करियर कैसा रहा है और उनकी नेटवर्थ कितनी है। मोहम्मद सिराज भारत के लिए 96 मैच खेल चुके हैं। इनमें 36 टेस्ट, 40 वनडे और 16 टी20 इंटरनेशनल मैच शामिल हैं। 


हैदराबाद में जन्मे मोहम्मद सिराज के पिता एक ऑटो ड्राइवर हैं। सिराज का बचपन मुफलिसी में बीता लेकिन उन्होंने इसे अपने जुनून के रास्ते में नहीं आने दिया। उन्होंने कड़ी मेहनत से पहले हैदराबाद में अपनी जगह बनाई और फिर आईपीएल के जरिए घर-घर में अपना नाम बना लिया। मोहम्मद सिराज को आईपीएल में पहली बार 2017 में सनराइजर्स ने अपनी टीम से जोड़ा। हालांकि, उन्हें इस टीम से कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला। इसके एक साल बाद विराट कोहली की टीम आरसीबी ने सिराज को अपने साथ कर लिया। 


सिराज आरसीबी के लिए लगातार 7 साल खेले और इसी दौरान भारतीय टीम में भी अपनी जगह बनाई। सिराज आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते नजर आएंगे। सिराज पर गुजरात टाइटंस ने आईपीएल ऑक्शन में 12.25 करोड़ रुपये की बोली लगाई और अपनी टीम से जोड़ लिया। सिराज इस सीजन में आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे कर सकते हैं। उन्होंने अब तक 93 मैच में 93 विकेट झटके हैं। 


मोहम्मद सिराज की नेटवर्थ

 मोहम्मद सिराज की नेटवर्थ करीब 60 करोड़ रुपये बताई जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिराज के पास हैदराबाद के जुबली हिल्स, फिल्म नगर में एक बंगला है, जिसकी कीमत लगभग 12 करोड़ रुपये से ज्यादा है। आईपीएल में उनका कॉन्ट्रैक्ट 12.25 करोड़ रुपये सलाना है। इसके अलावा उनके पास बीसीसीआई का ग्रेड ए का कॉन्ट्रैक्ट है, जिसमें उन्हें सालाना 5 करोड़ रुपये मिलते हैं। मैच फीस को मिला दें तो सिराज बीसीसीआई से तकरीबन 7-8 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं। सिराज इसके अलावा कई ब्रांड एंडोर्समेंट करते हैं। 


प्रमुख खबरें

हमारे CM तीसमारखां हैं, होली-जुमा विवाद के बीच योगी पर अखिलेश का वार

Gmail हो गया है फुल, मिनटों में डिलीट हो जाएंगे फालतू ईमेल, फॉलो करें ये Steps

Balochistan Train Hijack छोड़िए! पाकिस्तान पर अब Taliban ने कर दिया हमला

मनीष सिसोदिया-सत्येंद्र जैन को झटका, भ्रष्टाचार मामले की होगी जांच, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी मंजूरी