पोप फ्रांसिस की व्लादिमीर पुतिन से अपील, यूक्रेन में हिंसा और मौत के चक्र को खत्म करें

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 02, 2022

वेटिकन सिटी। पोप फ्रांसिस ने रविवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन में ‘‘हिंसा और मौत के चक्र को रोकने’’ का आग्रह किया और परमाणु युद्ध के जोखिम की निंदा की और इस खतरे को ‘‘बेतुका’’ करार दिया। फ्रांसिस ने सेंट पीटर्स स्क्वायर में लोगों को संबोधित करते हुए युद्ध के संबंध में अपनी सबसे मजबूत अपील की। 

 

इसे भी पढ़ें: रूस पर यूक्रेन के परमाणु ऊर्जा संयंत्र के प्रमुख को अगवा करने का आरोप


पोप फ्रांसिस ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से गंभीर शांति प्रस्तावों पर विचार करने को तैयार रहने का भी आह्वान किया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस ‘‘त्रासदी’’ और युद्ध को समाप्त करने के लिए ‘‘सभी कूटनीतिक साधनों का उपयोग’’ करने का आह्वान भी किया।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम