डीटीसी की सुधरेगी खस्ता हालत, केजरीवाल सरकार खरीदने जा रही है लगभग 2000 बसें

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 29, 2022

नयी दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि दिल्ली सरकार 1,950 बसें खरीदेगी और 4,800 अन्य बसों के लिए निविदाएं जारी करेगी, जिससे दिसंबर 2024 तक दिल्ली के बेड़े में 11,000 से अधिक बसें हो जाएगी। उन्होंने कहा कि बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान कुछ अन्य फैसले भी लिए गए।

इसे भी पढ़ें: ठगी! कैंसर बीमारी के नाम पर महिला ने फंड से जुटाए 43 लाख, उन पैसों से किया वर्ल्ड ट्रैवल और जमकर शॉपिंग

केजरीवाल ने ऑनलाइन मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ‘‘दिल्ली सरकार अब सार्वजनिक परिवहन को अधिक आरामदेह और विश्व स्तरीय बनाएगी। हम परिवहन क्षेत्र के एकीकरण और आधुनिकीकरण पर ध्यान केंद्रित करेंगे और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार बनाएंगे।’’ उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार ने निशुल्क राशन योजना 30 सितंबर तक बढ़ाने का फैसला किया है।

इसे भी पढ़ें: उदयपुर की घटना को अंजाम देने वाले लोग इस्लाम और इंसानियत के सबसे बड़े दुश्मन: नकवी

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार अपनी शहरी कृषि पहल को शुरू करने के लिए विशेषज्ञों की भर्ती करेगी। इस पहल की घोषणा बजट में की गयी थी। केजरीवाल ने कहा, ‘‘हम इस परियोजना के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के साथ काम करेंगे। ये विशेषज्ञ वार्ड स्तर पर 1,000 कार्यशालाएं आयोजित कर लोगों को प्रशिक्षित करेंगे। हमें उम्मीद है कि इसके जरिए करीब 25,000 लोग लाभान्वित होंगे।

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा