पूनम ढिल्लन और पद्मिनी कोल्हापुरी का ऋषि कपूर पर खुलासा, कहा-रोमांटिक सीन करना होता था मुश्किल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 27, 2021

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर के निधन को एक साल से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन आज भी उनके किस्से सुर्खियों में बने रहते हैं। अब हाल में पूनम ढिल्लन और पद्मिनी कोल्हापुरी ने ऋषि कपूर से जुड़े एक किस्से का खुलासा किया है।दरअसल यह दोनों एक्ट्रेसेस सुपर डांसर चैप्टर 4 में पहुंची थी जहां उन्होंने ऋषि कपूर को याद करते हुए उनसे जुड़ा किस्सा बताया। उन्होंने बताया कि ऋषि कपूर के साथ रोमांटिक सीन करना बहुत मुश्किल होता था। 

इसे भी पढ़ें: जूही चावला ने शाहरुख खान को लेकर किए कई खुलासे, कहा- रात को ढाई बजे पहुंच गए थे घर

उन्होंने बताया कि ऋषि खुद तो अपना सीन कैमरे के सामने बहुत अच्छे से शूट कर लिया करते थे लेकिन एक्ट्रेसेस की बारी आने पर वह ऐसी हरकतें करते थे कि उन्हें हंसी आ जाती थी। आपको बता दें कि पूनम ढिल्लन ने इस बात का खुलासा एक कंटेस्टेंट की तारीफ करते हुए किया और इस बात पर पद्मिनी कोल्हापुरी ने भी अपनी सहमति जताई। ऋषि कपूर को उनकी दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता था। ऋषि कपूर का निधन पिछले साल हुआ था। एक्टर लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। जिसका इलाज करवाने के लिए वह न्यूयॉर्क भी रहे। जहां से वह ठीक भी हुए थे लेकिन पिछले साल उन्होंने अस्पताल में आखिरी सांस ली।



प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स