By रेनू तिवारी | Nov 20, 2019
नयी दिल्ली। कहावत है कि दूर के ढोल सुहावने लगते हैं, ये कहावत सबसे ज्यादा सटीक बॉलीवुड इंडस्ट्री पर बैठती है। इस इंडस्ट्री में उगते सूरज को हर कोई सलाम करता है लेकिन ढलते सूरज को कोई नहीं पूछता। बॉलीवुड में हर किसी की किस्मत नहीं चमकती, लाखों लोग मुंबई की चमक देख कर इसकी ओर खिंचे चले आते हैं लेकिन यहां सिक्का बड़े-बड़े धुरंधरों का भी नहीं चलता। आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपनी पहली फिल्म सलमान खान के साथ की थी इसके अलावा और भी कई बड़ी फिल्मों में काम किया था लेकिन तब भी आज पाई-पाई को मोहताज है।
1995 में सलमान खान की फिल्म वीरगति से हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस पूजा डडवाल के हालात ऐसे है कि उनके पाल एक टाइम का खाना खाने के भी पैसे नहीं है। पूजा डडवाल मुंबई के एक चोल में किसी के रहमो-करम पर रह रही है। घर में रहने के लिए वह उनके पूरे धर का काम करती है खाना बनाती है, कपड़े धोती है और पूरे घर की साफ-सफाई करती है और सात में एक चटाई पर सो जाती है। ये हालात उस एक्ट्रेस के है जिसने इंडस्ट्री में बड़े-बड़े लोगों के साथ काम किया है। पूजा डडवाल ने 'दबदबा', 'सिंदूर की सौगंध', 'हिन्दुस्तान', 'जीने नहीं दूंगी', 'मैडम नंबर 1', 'कुछ करो ना', 'मृत्यु', 'तुमसे प्यार हो गया' सहित कई टीवी सीरियल में भी काम किया था।
बॉलीवुड में लंबे समय तक पूजा को कोई काम नहीं मिला जिसके बाद वह टीवी में छोटे-मोटे रोल करने लगी थी। पूजा की आर्थिक हालत काफी खराब हो गई थी। टीवी में काम करने के दौरान पूजा को टीबी की बीमारी हो गई थी। जिसके बाद उनकी हालत काफी खराब थी। मीडिया के जरिए जब ये खबर सलमान खान तक पहुंची तो सलमान खान ने पूजा की मदद करने का आश्वासन दिया। सलमान खान ने पूजा की टीबी की बीमारी का 6 महिनों तक इलाज करवाया और यहां तक की उनकी दवाई और खाने पीने का भी खर्ज उठाया। पूजा ने बीमारी से ठीक होने के बाद कहती हैं कि 'आज में जिंदा हूं तो केवल सलमान खान के कारण।
पूजा अब ठीक हो गई हैं। एक बार फिर से उन्होंने सलमान खान से गुहार लगाई है कि जिंदा तो बचा लिया अब कोई काम दिला दो ताकि मेैं जिंदा रह सकूं। पूजा ने कहा कि मैं ये नहीं चाहती कि एक बार फिर से मैं बिस्तर पर पड़ जाऊं और लोग मेरी मदद खैरात के रूप में करें। मैं इंडस्ट्री के लोगों से काम मांग रही हूं ताकि मेैं अपनी जिंदगी चला सकूं। मैं एक अच्छी अभिनेत्री हूं, ऐक्टिंग का अपना काम बहुत अच्छी तरह जानती हूं।'
इसे भी पढ़ें: म्यूजिक की दुनिया के बादशाह कैसे बने आदित्य प्रतीक सिंह?
अब देखना होगा की पूजा की इस गुजारिश के बाद सलमान खान उनकी किस तरह मदद करते हैं। पूजा की हालत जानने के बाद निर्देशक अनीस बज्मी ने उन्हें अपनी अगली फिल्म में काम देने का आश्वासन दिया है।