11 मार्च को उप्र से परिवारवाद की राजनीति खत्म होगीः शाह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 14, 2017

सहारनपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि आगामी 11 मार्च को उत्तर प्रदेश से परिवारवाद की राजनीति खत्म हो जायेगी। भाजपा की सरकार उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। शाह सोमवार को सरसावा में चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘राहुल बाबा पूछते हैं कि मोदी जी ने क्या किया, मैं कहता हूं कि इस विधानसभा चुनाव में राहुल बाबा ने जिससे हाथ मिलाया है उसने पांच साल में क्या किया।’’

 

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने देश को बोलने वाला प्रधानमंत्री दिया जबकि आपने तो ऐसा प्रधानमंत्री दिया जो दस साल तक बोला ही नहीं। आपने दस वर्ष में घोटाले ही घोटाले किये। शाह ने कहा कि पन्द्रह साल में सपा और बसपा ने उत्तर प्रदेश को विकास में पीछे धकेल दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘अखिलेश भैया कहते हैं कि मेरा काम बोलता है। मैं बताता हूं कि अखिलेश ने क्या किया है। अखिलेश ने उत्तर प्रदेश को अपराध में नम्बर वन बना दिया है। उत्तर प्रदेश में हर रोज 13 हत्या और 23 बलात्कार होते हैं।’’

 

प्रमुख खबरें

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?

न्यायालय ने Byjus के खिलाफ दिवाला कार्यवाही रोकने वाले एनसीएलएटी के आदेश को किया खारिज