BCCI से सौरव गांगुली की विदाई पर तेज हुई राजनीति, TMC ने लगाए आरोप, भाजपा का पलटवार

By अंकित सिंह | Oct 12, 2022

भारत के पूर्व कप्तान और वरिष्ठ खिलाड़ी रहे सौरव गांगुली की बीसीसीआई अध्यक्ष पद से विदाई होने वाली है। जानकारी के मुताबिक पूर्व खिलाड़ी रोजर बिन्नी बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बन सकते हैं। वहीं जय शाह बीसीसीआई के सेक्रेटरी बने रहेंगे। सौरव गांगुली के बीसीसीआई से विदाई के बाद अब राजनीति शुरू हो गई है। तृणमूल कांग्रेस का दावा है कि सौरव गांगुली भाजपा में शामिल नहीं हुए, इसलिए उन्हें अब बीसीसीआई से हटाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर भाजपा ने साफ शब्दों में कहा है कि इसमें राजनीति का कोई लेना देना नहीं है। आपके लिए जानना यह भी जरूरी है कि सौरव गांगुली की लगातार भाजपा में शामिल होने की खबरें चलती रही थीं। लेकिन ऐसा अब तक नहीं हो सका है सौरभ गांगुली के रिश्ते भाजपा और तिरुमल दोनों से बेहतर है

 

इसे भी पढ़ें: रोजर बिन्नी ने BCCI अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा, सचिव बने रह सकते हैं शाह


तृणमूल कांग्रेस के सांसद शांतनु सेन ने कहा कि अमित शाह कुछ महीने पहले सौरव गांगुली के घर गए थे। जानकारी है कि गांगुली को बीजेपी में शामिल होने के लिए बार-बार संपर्क किया गया था। शायद उन्होंने बीजेपी में शामिल होने के लिए सहमति नहीं दी है और बंगाल से हैं, वह राजनीतिक प्रतिशोध का शिकार हो गए हैं। अमित शाह के बेटे को बीसीसीआई ने सचिव के रूप में बरकरार रखा गया, लेकिन गांगुली को नहीं। वहीं, भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि सौरव गांगुली की आलोचना करने वालों को खुद को आईने में देखना चाहिए। इसका (यूनियन एचएम अमित शाह सौरव गांगुली के घर का दौरा कर रहे हैं) का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। सौरव गांगुली आने वाले दिनों में ऊंचाइयों को हासिल करेंगे। 

 

इसे भी पढ़ें: जय शाह हो सकते हैं सौरव गांगुली के उत्तराधिकारी, संभालेंगे BCCI अध्यक्ष पद की कुर्सी


भाजपा के दिलीप घोष ने कहा कि हमें पता ही नहीं कि हमने उन्हें भाजपा में शामिल करने की कोशिश कब की। सौरव गांगुली एक दिग्गज क्रिकेटर हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमें नहीं पता कि भाजपा ने सौरव गांगुली को पार्टी में शामिल करने की कोशिश कब की। सौरव गांगुली एक दिग्गज क्रिकेटर हैं। कुछ लोग अब बीसीसीआई में बदलाव पर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। क्या उनकी कोई भूमिका थी जब उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला था। टीएमसी को हर मुद्दे का राजनीतिकरण करना बंद कर देना चाहिए। भाजपा ने टीएमसी के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उन्होंने कभी ‘प्रिंस ऑफ कोलकाता’ के नाम से लोकप्रिय गांगुली को पार्टी में शामिल करने की कोशिश नहीं की।

प्रमुख खबरें

उत्तर प्रदेश: विराट अनुष्का ने मथुरा में संत प्रेमानंद का आशीर्वाद लिया

तमिलनाडु के मंदिर में ‘हवन’ मेरी सुरक्षा, मन की शांति के लिए किया गया : शिवकुमार

उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में कबायली परिषद की बैठक के दौरान गोलीबारी, चार लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश: युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार