By अंकित सिंह | Apr 19, 2023
दिल्ली में राजनीति जबरदस्त तरीके से जारी है। हाल में दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए चौथी पास राजा की काल्पनिक कहानी सुनाई थी। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री का नाम नहीं लिया था। केजरीवाल ने इसके बहाने सीधा-सीधा प्रधानमंत्री के डिग्री पर सवाल खड़े किए थे। अब भाजपा की ओर से पलटवार किया गया है। भाजपा के कपिल मिश्रा ने नमक हराम की कहानी सुनाई है। इसमें भी कपिल मिश्रा ने किसी का नाम तो नहीं लिया है, लेकिन कहीं ना कहीं उनके निशाने पर अरविंद केजरीवाल ही हैं। इसको लेकर भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है। ध्यान देने वाली बात यह भी है कि कपिल मिश्रा कभी अरविंद केजरीवाल के बेहद करीबी हुआ करते थे।
अपने वीडियो के साथ कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा कि कहानी एक नमक हराम की - जिसने पैसों और सत्ता के लिए आंदोलन से , अपने गुरु से, दोस्तों से, जनता से और अपने देश तक से नमक हरामी की। आज ये नमक हराम जेल जाने के डर से बिलबिला रहा है। क्या आप जानते है इस नमक हराम को? उनके द्वारा पोस्ट किया गया वीडियो 3 मिनट 50 सेकंड का है। इस वीडियो में कपिल मिश्रा साफ तौर पर कहते नजर आ रहे हैं कि मैं एक ऐसे इंसान की कहानी सुना रहा हूं जिसने ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको उसने ठगा नहीं है। एक ऐसे इंसान की कहानी है जिसने सत्ता और पैसे के लिए अपने देश की सेना के शौर्य तक पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक ऐसे नमक हराम की कहानी है जिसने तब तक देश के खिलाफ बोला।
कपिल मिश्रा ने साफ तौर पर कहा है कि झूठ और फ्रॉड के आधार पर एक आंदोलन खड़ा किया गया और उस आंदोलन के गुरु के साथ भी नमक हरामि की। इतना ही नहीं, कपिल मिश्रा ने तो यह भी कहा कि लोग कहते हैं कि उसने उस आंदोलन के गुरु की अस्पताल में धोखे से हत्या करने का भी प्रयास किया। इससे पहले केजरीवाल ने कहा कि सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का दुरुपयोग कर दिल्ली सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है। केजरीवाल ने विधानसभा के एक दिवसीय सत्र में प्रधानमंत्री का नाम लिये बगैर उनकी शैक्षणिक योग्यता पर एक बार फिर सवाल किया। केजरीवाल ने एक काल्पनिक कहानी सुनाते हुए एक अशिक्षित शासक के तहत बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के कारण लोगों से देश में शासन बदलने का आह्वान किया। सत्र में प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव भी पारित किया गया।