By अंकित सिंह | Sep 22, 2023
बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी पर राजनीतिक बवाल जारी है। रमेश बिधूड़ी ने बीएसपी सांसद दानिश अली को लेकर संसद में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसको लेकर बीएसपी सांसद दानिश अली ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक पत्र लिखा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि लोकसभा अध्यक्ष घटना का संज्ञान लेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने नोटिस दे दिया है। सारी बातें रिकॉर्ड में हैं और ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी निर्वाचित सांसद के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया है। अली ने पत्र में कहा है कि वह भाजपा सांसद बिधूड़ी के खिलाफ नियम 222, 226 और 227 के तहत नोटिस देना चाहते हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर मेरे जैसे चुने हुए इंसान की स्थिति ऐसी है तो आम इंसान की क्या होगी?
दानिश अली का कहना है कि इस मामले में कार्रवाई जरूरी है ताकि देश का माहौल और दूषित न हो। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मेरे साथ न्याय होगा और स्पीकर साहब कार्रवाई करेंगे। अगर ऐसा नहीं होता है तो मैं भरे मन से इस सदन को छोड़ने पर विचार करूंगा। सांसद बिधूड़ी ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था जिसे लेकर सदन के उपनेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खेद जताया था। दानिश अली ने कल कहा था कि भाजपा सदस्य को अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगनी चाहिए। पीठासीन सभापति कोडिकुनिल सुरेश ने इस पर बिधूड़ी के आपत्तिजनक शब्दों को रिकॉर्ड से हटाने का निर्देश दिया था।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को सदन की कार्यवाही के दौरान भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा इस्तेमाल किए गए असंसदीय शब्दों को शुक्रवार को गंभीरता से लिया। स्पीकर ने बिधूड़ी के खिलाफ चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगर भविष्य में इस तरह के व्यवहार की पुनरावृत्ति हुई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस चौंकाने वाली घटना ने पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा नेता डॉ. हर्ष वर्धन की संलिप्तता को और बढ़ा दिया। हैरानी की बात यह है कि उन्हें दानिश अली पर इन बेहद आपत्तिजनक अपशब्दों पर हंसते हुए करते देखा गया। इससे सोशल मीडिया पर व्यापक आक्रोश और निंदा हुई। डॉ. हर्ष वर्धन ने इस मामले में बयान जारी किया। उन्होंने दावा किया कि उन्हें इस विवाद में गलत तरीके से घसीटा जा रहा है और स्पष्ट किया कि सदन में तीखी नोकझोंक के दौरान वे दोनों सांसदों द्वारा कही जा रही बातों को स्पष्ट रूप से नहीं सुन सके। हर्ष वर्धन ने अपने पूरे सार्वजनिक जीवन में मुस्लिम समुदाय के साथ मिलकर काम करने के अपने ट्रैक रिकॉर्ड का भी बचाव किया और चांदनी चौक में अपने पालन-पोषण पर प्रकाश डाला, जहां उन्होंने मुस्लिम दोस्तों के साथ खेला।
सपा प्रमुख मायावती ने कहा कि दिल्ली से भाजपा सांसद द्वारा बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ सदन में आपत्तिजनक टिप्पणी को हालाँकि स्पीकर ने रिकार्ड से हटाकर उन्हें चेतावनी भी दी है व वरिष्ठ मंत्री ने सदन में माफी मांगी, किन्तु पार्टी द्वारा उनके विरुद्ध अभी तक समुचित कार्रवाई नहीं करना दुखद/दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि उन्होंने(रमेश बिधुड़ी) दानिश अली जी को जो कहा है वह अत्यंत निंदनीय है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने माफी मांगी है जो अपर्याप्त है। ऐसी भाषा का इस्तेमाल सदन के अंदर या बाहर नहीं होना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं नए संसद भवन की शुरूआत नारी शक्ति से हुई है लेकिन इसकी शुरूआत को रमेश बधूड़ी से हुई है... यह रमेश बिधूड़ी नहीं बल्कि भाजपा पार्टी की सोच है। हमारी मांग है कि रमेश बिधूड़ी की सदस्यता रद्द की जानी चाहिए।