राजनीतिक पुतले और गर्मी का मौसम (व्यंग्य)

By संतोष उत्सुक | Apr 02, 2025

राजनीतिक पार्टियां अपने कर्मठ कार्यकर्ताओं, बेरोजगार और विद्यार्थियों के सहयोग से एक दूसरे के नेताओं के पुतले अब कम फूंकती हैं। गर्मी के मौसम में काफी मुश्किल होती है। आजकल छोटे से छोटा नेता भी अपनी कुनीतियों की राजनीति बढ़िया ढंग से चमकाना चाहता है। वह इस काम को संजीदा स्टार्टअप की तरह लेता है। राजनीतिक स्टार्टअप के लिए तो कई व्यवसायी और अनुभवी बंदे इन्वेस्टर बनने को भी तैयार होते हैं। उन्हें पता होता है बंदा राजनीति में चल निकला तो देश की सेवा के साथ उनकी भी खूब सेवा करेगा। माफ़ करें बात कहीं और जा रही है, हमें बात पुतलों की करनी है।  


यशस्वी नेता बताते हैं आजकल पुतले बड़े आकार के बनाए जा रहे हैं जिसकी सामग्री नेता के स्तर के हिसाब से रहती है। खास तौर पर पुतले का मुंह किसी बेरोजगार व्याव्सायिक कलाकार से नेता जैसा ही बनवाया जाता है ताकि नेता के समर्थक उन्हें बता दें और पुतला बनवाने वालों को गर्व महसूस हो। आम वोटरों के काम न करवाने वाले, वादा खिलाफी करते हुए गुंडागर्दी करने वाले छुटभइए नेताओं के पुतले जलाने का कार्यक्रम सामूहिक रूप से आयोजित तो किया जा सकता है लेकिन गर्मी के कारण विचार बदल कर पुतले को जूतों से पीटने का कार्यक्रम आयोजित करना ज़्यादा बेहतर है। ऐसा करने से पुतला पीटने वाले पर्यावरण प्रेमी भी कहला सकते हैं। इन कार्यक्रमों में संभावित मतदाताओं को भी बुलाया जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें: सरकारी दफ्तर की घड़ी (व्यंग्य)

पुतले को अपने महंगे जूतों से ठोकर मारकर या हॉकी की स्टिक से पीटकर अपनी व्यक्तिगत खुनूस भी निकाली जा सकती है। पुतले बनाने के लिए पुराने जूते चप्पलें, फटे कपडे, कूड़े कचरे का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। इस आयोजन का शुभारंभ, पार्टी के ऐसे नेता कर सकते हैं जिन्हें कभी उदघाटन का अवसर नहीं मिला। छोटे स्तर के नेताओं के पुतले पीटने शुरू किए जाएं तो उन्हें अपने राजनीतिक कैरियर में शीघ्र पहचान मिलने के अवसर बढ़ सकते हैं। सच पूछिए तो वे पुतला पीटने के आयोजन को प्रायोजित भी कर सकते हैं। ठंडे पानी, लस्सी, छाछ या तरबूज वितरण का आयोजन भी हो सकता है जो वोटरों व राजनीतिक कार्यकर्ताओं की संख्या में बढ़ोतरी करवा सकता है। 


गर्मी के जला देने वाले मौसम को ध्यान में रखकर छोटा स्टार्टअप शुरू किया जा सकता है जिसका विज्ञापन कुछ ऐसा हो सकता है। ‘नेताओं के पुराने लेकिन महंगे जूतों और कपड़ों से बनाए बेहतरीन कवालिटी के पुतले चौबीस घंटे तैयार मिलते हैं। पीटने के लिए ठंडे पानी में डुबोए जूते व पहनाने के लिए फटी पुरानी लेकिन सुगंधित चप्पलों की मालाएं उपलब्ध हैं। पुतलों के साथ टोपी मुफ्त दी जाती है। दो पुतले एक साथ लेने पर दस प्रतिशत और चुनाव के दौरान खरीदने पर तेतीस प्रतिशत की छूट का लाभ उठा सकते हैं। 


- संतोष उत्सुक

प्रमुख खबरें

Chai Par Sameeksha: संसद से पारित कानून को कैसे नहीं मानेगा कोई CM, क्या Mamata संविधान से ऊपर हैं?

PM के पंचर वाले बयान पर भड़के ओवैसी, चाय को लेकर किया तंज़

Bollywood Wrap Up | दिव्यांका त्रिपाठी ने हैरान करने वाली तस्वीरें शेयर की, सैफ अली खान पर अटैक मामले में बड़ा खुलासा

अभिभावकों और बच्चों को परेशान करने का कोई अधिकार नहीं, सीएम रेखा गुप्ता ने फीस बढ़ोतरी के खिलाफ निजी स्कूलों को चेताया