किसानों को शंभू बॉर्डर पर ही रोकने वाले पुलिसवालों को मिलेगा गैलेंट्री मेडल? हरियाणा सरकार की सिफारिश पर पंजाब ने लिखा पीएम को पत्र

By अभिनय आकाश | Jul 24, 2024

हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा साल फरवरी में पंजाब-हरियाणा सीमा पर दिल्ली मार्च कर रहे पंजाब के किसानों को रोकने के लिए वीरता के लिए राष्ट्रपति पदक के लिए छह पुलिस अधिकारियों की सिफारिश ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अब हरियाणा से सभी अनुशंसित लोगों भारतीय पुलिस सेवा के तीन सहित छह पुलिस अधिकारियों और वीरता पदक के लिए आवेदनों में आंदोलनकारियों के खिलाफ आपराधिक मामलों के निपटान की स्थिति का विवरण मांगा है। राज्य सरकार ने हमेशा कहा है कि शंभू और खनौरी सीमाओं पर प्रदर्शनकारी किसानों को राष्ट्रीय राजधानी की ओर बढ़ने से रोकने के लिए कोई पुलिस फायरिंग नहीं हुई।

इसे भी पढ़ें: संसद में किसान नेताओं से राहुल गांधी ने की मुलाकात, बोले- हम MSP की गारंटी के लिए सरकार पर डालेंगे दबाव

पंजाब सरकार ने पीएम को लिखा पत्र

पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर हरियाणा सरकार के उस हालिया फैसले पर आपत्ति जताई है। प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में विधानसभा अध्यक्ष संधवान ने लिखा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि किसानों को बदनाम किया जा रहा है और उनके साथ बेहद अनुचित व्यवहार किया जा रहा है, जबकि वे लंबे समय से लंबित अपनी मांगों के लिए पंजाब में शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे हैं। किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए उन्होंने हरियाणा के पुलिस महानिदेशक द्वारा उन छह पुलिस अधिकारियों को वीरता पदक देने की सिफारिश की कड़ी निंदा की गई है। 

इसे भी पढ़ें: Budget में भेदभाव के आरोप पर वित्त मंत्री ने विपक्ष को दिया जवाब, बोलीं, भाषण में हर राज्य का नाम लेना संभव नहीं

गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने हाल में केंद्र को भेजी अपनी सिफारिश में वीरता पदक से सम्मानित करने के लिए छह पुलिस अधिकारियों के नाम दिये हैं, जिनमें से तीन आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) और तीन अन्य हरियाणा पुलिस सेवा से हैं। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) के बैनर तले किसानों को फरवरी में राष्ट्रीय राजधानी की ओर बढ़ने से रोक दिया गया था। हालांकि हरियाणा के गृह विभाग के एक सूत्र ने कहा कि अधिक जानकारी मांगने वाले मंत्रालय के जवाब ने मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व वाली सरकार को असमंजस में डाल दिया है क्योंकि किसान संगठनों ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने उन पर गोलियां चलाईं, जिससे एक की मौत हो गई। 21 साल का किसान, लेकिन सरकार ने इस दावे को सिरे से नकार दिया है

प्रमुख खबरें

Bigg Boss 18: Edin Rose और Yamini Malhotra बेघर होते वक्त मांग रही थी Karan Veer Mehra से माफी, जानें क्या थी वजह

क्या सच में चाय सेहत के लिए हेल्दी है? यूएस FDA ने ग्रीन सिंगनल दिया

अहमदाबाद में तोड़ी गई बीआर अंबेडकर की मूर्ति, एफआईआर दर्ज, CCTV वीडियो की जांच की जा रही

Blake Lively ने इट्स एंड्स विद अस के को-स्टार Justin Baldoni पर लगाए गंभीर आरोप, यौन उत्पीड़न का केस दायर किया