By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 27, 2025
बिहार के गया जिले में एक पुलिसकर्मी ने कथित तौर पर अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आनंद कुमार ने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक नीरज कुमार (40) मुफस्सिल थाने में तैनात थे। उन्होंने बताया कि लखीसराय जिले के मूल निवासी कुमार लंबी छुट्टी के बाद लौटे थे और वह बुधवार देर रात पुलिस लाइन के पास एक पार्क में मृत पाए गए।
उन्होंने कहा कि एएसआई के आत्महत्या करने के कारणों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया गया है। एसएसपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।