UPPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लिया एक्शन, छात्रों ने कहा, पुलिस ने घसीटा

By रितिका कमठान | Nov 14, 2024

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को ‘पीसीएस प्री’ और ‘आरओ एआरओ’ परीक्षा को दो दिन में आयोजित करवाने के फैसले के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन जारी है।  लगातार तीसरे दिन भी छात्रों का प्रदर्शन जारी है। छात्र लोकसेवा आयोग के सामने प्रदर्शन करने में जुट हुए है। 

 

हालांकि जानकारों का कहना है कि बीते दो दिनों की अपेक्षा आज कम छात्र प्रदर्शन कर रहे है। बता दें कि प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुलिस ने जबरन उठा लिया है। पुलिस की कार्रवाई के बाद छात्रों में अफरा तफरी का माहौल है। लोकसेवा आयोग के बाहर पीसीएस और आरओ एआरओ परीक्षा एक ही दिन कराने की मांग को लेकर धरना दे रही छात्रा ने जानकारी दी कि पुलिस ने बदसलूकी करने में महिलाओं को भी नहीं बख्शा है। एक प्रदर्शनकारी का कहना है कि सिविल ड्रेस में कुछ पुलिस कर्मी आए थे, जो प्रदर्शनकारी महिलाओं को जबरन घसीटकर ले गए है।

 

पुलिस ने 11 छात्रों को हिरासत में लिया

बुधवार की शाम को भी पुलिस ने 11 छात्रों को हिरासत में लिया है। सभी कोचिंग सेंटर की लाइब्रेरी को बी पुलिस ने जबरन बंद करवाया है। ऐसा आरोप छात्रों ने लगाया है। वहीं पुलिस के एक्शन के साथ ही छात्रों का धरना अब भी जारी है। पुलिस ने 11 छात्रों को हिरासत मे लेने के बाद उन पर शांति भंग करने की धारा में चालान काटे है। 

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम