पंजाब विश्वविद्यालय में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस का लाठीचार्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 14, 2024

पंजाब विश्वविद्यालय परिसर में बुधवार को ‘सीनेट’ चुनाव में देरी के विरोध में मार्च निकाल रहे छात्रों के एक समूह पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। यह प्रदर्शन ‘पंजाब विश्वविद्यालय बचाओ मोर्चा’ के बैनर तले किया जा रहा था।

अधिकारियों ने बताया कि जब प्रदर्शनकारी विश्वविद्यालय परिसर में छात्र केंद्र के पास पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया। यह मार्च उस दिन निकाला गया जब विश्वविद्यालय परिसर में एक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा था जिसमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भाग लिया।

छात्र ‘सीनेट’ चुनाव में देरी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने छात्रों पर लाठीचार्ज की निंदा की। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं पंजाब विश्वविद्यालय में सीनेट चुनाव में देरी का शांतिपूर्ण विरोध कर रहे छात्रों पर बर्बर लाठीचार्ज की कड़ी निंदा करता हूं... विडंबना यह है कि जब छात्रों पर लाठीचार्ज किया जा रहा था, मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब के लिए विजन 2047 पर चर्चा कर रहे थे।’’ मान ने ‘सीनेट’ चुनाव तुरंत कराने के लिए मंगलवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से हस्तक्षेप करने की मांग की। ‘सीनेट’ विश्वविद्यालय का सर्वोच्च शासी निकाय है।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम