बड़वानी में जुलूस को लेकर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, पुलिसकर्मी और अन्य लोग हुए घायल

By सुयश भट्ट | Oct 19, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के राजपुर में ईद के जुलूस के दौरान दो पक्षों में आमने-सामने पथराव हुआ। राजपुर थाना प्रभारी सहित कुछ पुलिसकर्मी भी हुए घायल। बताया जा रहा है कि इस घटना में करीब 8 से 10 लोग घायल हुए हैं। एसडीएम के अनुसार जुलूस बगैर अनुमति निकाला गया था।

आपको बता दें कि राजपुर में मंगलवार को ईद पर जुलूस निकाला जा रहा था। इसी दौरान दो पक्षों में पथराव हो गया। जानकारी के मुताबिक के दौरान एक पक्ष द्वारा विवादित गाना डीजे पर बजाया जा रहा था। जिसको लेकर बड़वानी रोड़ पर तनाव की स्थिति निर्मित हो गई और पथराव शुरू हो गया।

इसे भी पढ़ें:ईद मिलाद-उन-नबी के जुलूस के दौरान लोगों ने की धक्का-मुक्की, पुलिस ने किया लाठीचार्ज 

आपको बता दें कि ये आज की यह तीसरी घटना है। पहली घटना धार में हुई। दुरसी घटना जबलपुर जिले में हुई। और तीसरी अब बड़वानी से सामने आई है। तीनो ही घटनाओं में पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया है। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि बिना अनुमति के जुलूस निकाला गया है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स