दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल को ड्यूटी के दौरान गोली लगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 07, 2021

नयी दिल्ली| दिल्ली के बदरपुर इलाके में शनिवार को दो समूहों के बीच हुई झड़प के दौरान पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को गोली लग गयी।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, पीसीआर को मिली कॉल के बाद हेड कांस्टेबल गिरिराज समेत एक टीम मौके पर पहुंची, जहां कुछ लोग आपस में भिड़ गए थे।

इसे भी पढ़ें: पटाखे, पराली जलाने से दिल्ली में धुंध की मोटी परत छाई, दिवाली के बाद एक्यूआई पांच साल में सर्वाधिक

उन्होंने बताया कि भीड़ में से किसी ने गोली चला दी जो गिरिराज की जांघ में लग गयी। इस दौरान रोहित नामक व्यक्ति के पैर में भी गोली लगी। पुलिस ने बताया कि गिरिराज को तत्काल अपोलो अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हेड कांस्टेबल का बयान दर्ज कर लिया गया है और बदरपुर थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर किया गया है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 40 नए मामले, किसी और मरीज की मौत नहीं

 

प्रमुख खबरें

आईसीसी और बीसीसीआई अधिकारियों के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद सुलझाने को कोई बैठक नहीं : PCB

भारतीयों को ब्रांड भारत बनाने के लिए पश्चिम के फरमानों पर ध्यान नहीं देना चाहिए: Sitharaman

केंद्रीय मंत्री Manohar Lal ने लेह में एनटीपीसी की हरित हाइड्रोजन बसों को हरी झंडी दिखाई

महाराष्ट्र में झूठ, छल और फरेब बुरी तरह हारा, PM Modi बोले- विकसित भारत का मजबूत हुआ संकल्प, झारखंड में करेंगे तेज विकास