By Kusum | Mar 25, 2025
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में बेहतरीन जीत के साथ आगाज किया है। पंजाब ने को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 11 रनों से विजयी परचम फहराया। एक समय 244 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीटी का पलड़ा भारी नजर आ रहा था लेकिन अंत में जीत की दहलीज पर अटक गई। गुजरात ने निर्धारित 20 ओरमें 4 विकेट गंवाकर 232 रन जुटाए। जीटी की ओर से सर्वाधिक रन सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने बनाए। उन्होंने तूफानी अंदाज में 41 गेंदों में 74 रन जुटाए। सुदर्शन ने पांच चौके और 6 सिक्स जड़े।
वहीं पहले पंजाब ने पांच विकेट के नुकसान पर 243 रन बटोरे। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 42 गेंदों में नाबाद 97 रन बनाए। अय्यर महज तीन रनों से अपने आईपीएल शतक से चूक गए। शशांक सिंह 16 गेंदों में 44 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने छठे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की। मोहम्मद सिराज ने 20वें ओवर में 23 रन लुटाए, जिसमें शशांक ने पांच चौके ठोके। वहीं, कप्तान अय्यर नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े रह गए।
टॉस गंवाने के बाद पंजाब ने सधी हुई शुरुआत की। प्रियांश आर्य ने प्रभसिमरन सिंह के साथ पहले विकेट के लिए 28 रन जोड़े। प्रियांश ने 23 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 43 रन बनाए। प्रभसिमरन 8 गेंदों में पांच रन ही बनाने के बाद चौथे ओवर में कगिसो रबाडा का शिकार बने। इसके बाद, अय्यर ने प्रियांश के संग 51 रनों की पार्टनरशिप की। उजमतुल्लाह उमरजई ने 15 गेंदों में 16 रन जुटाए जबकि ग्लेन मैक्सवेल का खाता नहीं खुला। साई किशोर ने सातवें ओवर में दोनों को आउट किया। अय्यर और मार्कस स्टोइनिस 15 गेंदों में 20 ने पांचवें विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की। स्टोइनिस भी किशोर के जाल में फंसे। अय्यर ने अपनी पारी में पांच चौके और 9 सिक्स जड़े। शशांक ने 6 चौके और दो छक्के जमाए।