Saif Ali Khan stabbing Case में पुलिस ने दायर की 1000 से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट, चाकू को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

FacebookTwitterWhatsapp

By अभिनय आकाश | Apr 09, 2025

Saif Ali Khan stabbing Case में पुलिस ने दायर की 1000 से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट, चाकू को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

मुंबई पुलिस ने इस साल 16 जनवरी को बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के बांद्रा स्थित आवास पर चाकू से किए गए हमले के सिलसिले में 1,000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। अधिकारियों के अनुसार, आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और पासपोर्ट अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत चार्जशीट दाखिल की गई है। चार्जशीट के अनुसार, इस्लाम कथित तौर पर खान के घर में डकैती और चोरी करने के इरादे से घुसा था। जब उसका विरोध किया गया, तो उसने कथित तौर पर अभिनेता पर चाकू से हमला किया और कई बार चाकू से वार किया। हमले में इस्तेमाल किया गया हथियार बाद में टुकड़ों में बरामद किया गया - जबकि चाकू का एक टुकड़ा चिकित्सा उपचार के दौरान खान की पीठ से निकाला गया, तथा हैंडल एक तालाब में पाया गया। इसके अलावा, अपराध स्थल से एक टोपी बरामद की गई है, जो आरोपी की है और उसे डीएनए जांच के लिए भेजा गया है। 

इसे भी पढ़ें: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख Gurmeet Ram Rahim कोफिर से किया गया रिहा, इस बार 21 दिन की छुट्टी पर निकले

 

इसे भी पढ़ें: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख Gurmeet Ram Rahim को फिर से किया गया रिहा, इस बार 21 दिन की छुट्टी पर निकले

आरोपपत्र में जिन गवाहों का उल्लेख किया गया है, उनमें खान के घरेलू कर्मचारी, उनकी पत्नी करीना कपूर खान और कई अन्य शामिल हैं। इस चार्जशीट में पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी शरीफुल इस्लाम के खिलाफ मिले कई सबूत शामिल हैं। यह चार्जशीट 1000 पन्नों से भी ज्यादा लंबी है। इस चार्जशीट में फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट का भी जिक्र किया गया है, जिसमें कहा गया है कि क्राइम सीन पर सैफ अली खान के शरीर से और आरोपियों से मिले चाकू के टुकड़े एक ही चाकू के तीन टुकड़े हैं। 16 जनवरी को, एक घुसपैठिया अभिनेता खान के बांद्रा स्थित 12वीं मंजिल के अपार्टमेंट में घुस गया और उन पर कई बार चाकू से वार किया। बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए सैफ ने कहा कि वह और करीना कपूर सो रहे थे, जब एक घरेलू सहायिका ने उन्हें एक घुसपैठिए के बारे में बताया जो उनके छोटे बेटे जेह के कमरे में घुस आया है। सैफ ने कहा कि वह कमरे में भागा और वहां एक आदमी खड़ा था, जिसके पास दो चाकू थे।

इसे भी पढ़ें: Waqf कानून पर 15 अप्रैल को होगी सुनवाई, मोदी सरकार ने कैविएट दायर कर कहा- फैसले से पहले सुनी जाए हमारी बात

कई बार चाकू से वार किए जाने के बाद, 54 वर्षीय अभिनेता को लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी रीढ़ की हड्डी के पास खतरनाक तरीके से फंसे चाकू के टुकड़े को निकालने के लिए उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई। उन्हें पांच दिन बाद छुट्टी दे दी गई। हमले के दो दिन बाद आरोपी शहजाद को गिरफ्तार कर लिया गया।

प्रमुख खबरें

सबूत नहीं दिखाएंगे... उप प्रधानमंत्री डार, डीजी आईएसपीआर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारत पर लगाया गंदा आरोप

जाति जनगणना पर बोले राहुल गांधी, सरकार को पूरा सपोर्ट, साथ ही कर दी ये बड़ी मांग

India-Pakistan Tension: भारत की आक्रमक एक्शन को देख घबराया पाकिस्तान, PoK से गुजरने वाली सभी उड़ानें कर दी रद्द

पीड़िता से दूसरी शादी को बचाव नहीं माना जा सकता, HC ने पॉक्सो के तहत सुनाई 10 साल की सजा